रेलवे एनटीपीसी के आवेदन (सौ.सोशल मीडिया)
नवभारत करियर डेस्क: सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी आई है जहां पर रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने 8 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरु की है। यहां पर रेलवे की नौकरी के लिए प्रयास कर रहे युवाओं के लिए आवेदन 14 सितंबर से शुरु हो गए है तो वहीं पर इसके लिए पात्रता औऱ फीस को लेकर जानकारी बोर्ड ने वेबसाइट पर जारी की है।
यहां पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया ही जारी है इसमें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिंक ऑफिशियल वेबसाइट www.rrbapply.gov.in पर एक्टिव गया है। चलिए जानते है पदों की संख्या और पात्रता की जानकारी।
आपको बताते चलें कि, रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) की ओर से नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी के लिए करीबन 8113 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरु हो गई है जिसकी अंतिम तिथि 13 अक्टूबर 2024 तय की गई है। इन पदों में चीफ कॉमर्शियल/ टिकट सुपरवाइजर के 1736 पदों, स्टेशन मास्टर के 994 पदों, गुड ट्रेन मैनेजर के 3144 पदों, जूनियर अकाउंट असिस्टेंट/ टाइपिस्ट के 1507 पदों और सीनियर क्लर्क/ टाइपिस्ट के कुल 732 पदों पर नियुक्तियां निकाली गई है।
यहां पर आवेदन करने वाले आवेदकों के लिए पात्रता निर्धारित की गई है। इसमें अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से स्नातक उत्तीर्ण होना जरुरी है तो वहीं पर उम्मीदवारों को कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी/ टाइपिंग का ज्ञान होना चाहिए। अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु पदानुसार 33/ 36 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को उम्र की कैटेगरी के अनुसार छूट दी गई है।
इस परीक्षा के लिए फीस की बात करें तो, आवेदकों को कैटेगरी के अनुसार, परीक्षा के लिए शुल्क चुकाना होगा। भर्ती में आवेदन पत्र भरने के साथ जनरल/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को 500 रुपये फीस के रूप में जमा करना होगा। इसके अलावा एससी/ एसटी/ पीएच/ महिला वर्ग को 250 रुपये का भुगतान करना होगा।
यहां पर आवेदन करने के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट पर दी हुई लिंक पर आवेदन कर सकते है। इसके अलावा इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते है।