कैट परीक्षा परिणाम 2024 (सौ. सोशल मीडिया)
CAT Results 2024 Declared: एमबीए के लिए तैयारी कर रहे युवाओं का इंतजार खत्म हो गया है जहां पर बीते दिन गुरुवार को आईआईएम कलकत्ता ने कैट 2024 के परिणाम घोषित कर दिए है। नतीजों के मुताबिक, इस बार इंजीनियरिंग के छात्रों ने बाजी मार ली है। इसमें 14 इंजीनियरिंग छात्रों में से 13 का पर्सेंटाइल स्कोर 100 रहा है। इन नतीजों से अनुमान मिल रहे है कि, इंजीनियरिंग के छात्र अब मैनेजमेंट की ओर रूझान लेकर चल रहे है।
यहां पर अब तक के परिणाम के मुताबिक, रजिस्टर्ड उम्मीदवारों में 67.53% जनरल कैटेगरी से, 4.80% ईडब्ल्यूएस से, 16.91% एनसी-ओबीसी से, 8.51% एससी से, 2.25% एसटी से और 0.44% पीडब्ल्यूडी से थे। परीक्षा देने वाले 2.93 लाख उम्मीदवारों में 67.20% जनरल कैटेगरी के थे। टॉप स्कोरर्स में सिर्फ 1 लड़की और 13 लड़के हैं। इसके अलावा, 29 उम्मीदवारों ने 99.99 पर्सेंटाइल हासिल किया है। इनमें से 25 इंजीनियरिंग और 4 गैर-इंजीनियरिंग पृष्ठभूमि से हैं। इस ग्रुप में 27 लड़के और सिर्फ़ 2 लड़कियां हैं। तीस छात्रों ने 99.98 पर्सेंटाइल स्कोर किया है।
करियर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
नतीजों के बाद अब एमबीए के दाखिले के लिए एक कदम आगे बढ़े है। माना जा रहा है कि, कैट स्कोर और संस्थान के अपने मानदंडों के आधार पर, आईआईएम जल्द ही एडमिशन के अगले चरण के लिए शॉर्टलिस्ट जारी करेंगे। इसके अलावा इसमें आईआईएम के अलावा, 86 गैर-आईआईएम संस्थान भी अपने मैनेजमेंट प्रोग्राम के लिए कैट 2024 स्कोर स्वीकार करेंगे। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले कैट वेबसाइट पर संस्थान के रजिस्ट्रेशन की स्थिति की जांच कर लें।
यहां पर कैट परीक्षा को समझें तो, कैट परीक्षा खास तौर पर एमबीए यानि मैनेजमेंट की परीक्षा के लिए बेस्ट होता है इसके स्कोर के आधार पर छात्र को बेहतर कॉलेज मिलता है। देश के टॉप बिजनेस स्कूलों में एडमिशन के लिए यह परीक्षा होती है। कैट एग्जाम के बाद, आपको ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू के लिए भी तैयार रहना होगा।