शेयर मार्केट, (फोटो- सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: ऑपरेशन सिंदूर के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच में तनाव का माहौल पूरी दुनिया देख रही है। हालांकि ऐसी परिस्थिति होने के बाद भी बाजार में लचीलापन दिखाने के बाद भी पिछले हफ्ते के आखिरी 2 सेशंस में बिकवाली देखने के लिए मिल रही है।
शुक्रवार को बीएसई के सेंसेक्स में 1.10 प्रतिशत या 880 अंकों की गिरावट के साथ ये इंडेक्स 79,454 पर बंद हुआ था। साथ ही एनएसई निफ्टी में भी 1.10 प्रतिशत या फिर 265 अंकों की गिरावट के साथ ये 24,008 पर बंद हुआ था। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर बाजार बंद रहेगा या नहीं? निवेशक भी इस बात की जानकारी हासिल करना चाहते हैं कि सोमवार को ट्रेडिंग होगी या नहीं? पिछले हफ्ते के आखिर में भारत और पाकिस्तान के बीच में तनाव काफी ज्यादा बढ़ गया था। पाकिस्तान की ओर से लगातार भारत की ओर मिसाइल अटैक किया जा रहा था। ऐसे में इंवेस्टर्स के लिए ये हफ्ते बेहद खास साबित हो सकता है।
जब हमने बीएसई पर मौजूद छुट्टियों की सूची देखें तो पाएगे कि शेयर मार्केट में बुद्ध पूर्णिमा की किसी भी प्रकार की कोई छुट्टी नहीं है। ऐसे में बुद्ध पूर्णिमा के दिन यानी 12 मई 2025 को इंडियन शेयर मार्केट ओपन रहेगा। जिसका सीधा मतलब है कि इस दिन बीएसई और एनएसई पर नॉर्मल ट्रेडिंग होगी।
पाकिस्तान का सपोर्ट करना तुर्की और अजरबैजान को पड़ा भारी, लोग ताबडतोड़ कैंसिल कर रहे ट्रिप
15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शेयर बाजार का कारोबार बंद रहेगा।
27 अगस्त को गणेश चतुर्थी के अवसर पर बाजार बंद रहेगा।
5 सितंबर को ईद ए मिलाद के कारण शेयर बाजार का कारोबार बंद रहेगा।
2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती और दशहरा की छुट्टी होने के कारण शेयर बाजार बंद रहेगा।
21 अक्टूबर को दिवाली के त्योहार के कारण शेयर मार्केट बंद रहेगा।
22 अक्टूबर को दिवाली बलिप्रतिपदा के कारण शेयर मार्केट बंद रहेगा।
5 नवंबर को प्रकाश गुरुपर्व के मौके पर बाजार बंद रहेगा।
25 दिसंबर को क्रिसमस के चलते शेयर मार्केट बंद रहने वाला है।