Vodafone Idea (सौ. Site)
नई दिल्ली : आज हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन पर शेयर बाजार में वोडाफोन आइडिया के लिए एक बुरी खबर आयी है। एक ओर जहां बीएसई पर कंपनी के शेयरों में 3.08 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है, तो वहीं दूसरी ओर कंपनी को जीएसटी भरने के लिए नोटिस भी मिल गया है।
वोडाफोन आइडिया यानी वी को पश्चिम बंगाल के डिप्टी कमिश्नर से एक आदेश मिला है, जिसमें उन्हें 16.73 करोड़ रुपये का जीएसटी भरने के लिए कहा गया है। कंपनी पर इनपुट टैक्स क्रेडिट की ज्यादा मात्रा में यूज करने और टैक्स का कम भुगतान करने के लिए नोटिस भेजा गया है।
ऐसे में वोडाफोन आइडिया की मुश्किलें हैं कि कम होने का नाम ही नहीं ले रही है, जहां एक दलाल स्ट्रीट भी लाल हुई है। वहीं वोडाफोन आइडिया का भी बुरा हाल हो रहा है। हफ्ते के आखिरी ट्रेडिंग डे यानी शुक्रवार को बाजार का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स में अचानक से ही गिरावट दर्ज हुई है। बता दें कि सेंसेक्स एक ही दिन में 1400 से ज्यादा अंकों से टूटा है और मार्केट में पिछले 5 महीनों से ही खतरे का लाल निशान मंडरा रहा है। वहीं इसी बीच वोडाफोन आइडिया के शेयरों में भी बंपर बिकलावी देखने को मिल रही है।
आज वोडाफोन के शेयर में 3.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 7.56 रुपये पर बंद हुआ है। अब कंपनी के सामने जीएसटी भरने की भी समस्या सामने खड़ी हो गई है। इस ऑर्डर के रिजल्ट में वी को 16.73 करोड़ रुपये का जीएसटी देने के लिए कहा गया है, साथ ही ब्याज और जुर्माना भी लगाया गया है। वी का कहना है कि वे इस फैसले से सहमत नहीं है और कंपनी इस ऑर्डर के खिलाफ अपील करेगी।
जीएसटी का नोटिस मिलने के बाद वीआई कंपनी की ओर से ये बयान जारी किया गया है, जिसमें ये कहा जा रहा है कि हम जीएसटी के नोटिस से सहमत नहीं है। हम इसे नहीं मानते हैं और इसके खिलाफ आगे कंपनी अपील कर सकती है।
बिजनेस की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
कंपनी को जीएसटी डिमांड ऑर्डर की अनियमितता के कारण, इनपुट टैक्स क्रेडिट के ज्यादा उपयोग करने का कारण बताओ नोटिस भेजा गया है। जीएसटी डिमांड ऑर्डर जीएसटी ऑफिसर्स की ओर से जारी किया जाता है, जब ऑफिसर्स को ये लगता है कि कोई कंपनी जीएसटी का भुगतान सही से नहीं कर रही है या फिर कंपनी ने गलत जीएसटी भर दिया है।