प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी आरबीआई के द्वारा की जाने रेपो रेट कटौती का असर अभी भी जारी है। पब्लिक सेक्टर के यूनियन बैंक, केनरा बैंक और इंडियन ओवरसीज बैंक ने लोन पर लगने वाली ब्याज दर में 0.5 प्रतिशत तक की कटौती की है।
यूनियन बैंक ने बयान में कहा कि एक्सटर्नल स्टैंडर्ड बेस्ड ब्याज दर यानी ईबीएलआर और रेपो आधारित ब्याज दर यानी आरएलएलआर में 0.5 प्रतिशत की कटौती की गयी है। इस कटौती के साथ यूनियन बैंक ने हाल में आरबीआई के रेपो दर में कटौती के अनुसार ईबीएलआर और आरएलएलआर से जुड़े कर्ज के लिए ब्याज दर में कमी कर दी है।
इंडियन ओवरसीज बैंक यानी आईओबी ने कहा कि बैंक की संपत्ति देनदारी प्रबंधन समिति यानी एएलसीओ की मंगलवार को हुई बैठक में रेपो बेस्ड कर्ज पर देय ब्याज में 0.5 प्रतिशत की कटौती का फैसला किया गया है। इस कटौती के बाद आरएलएलआर कम होकर 8.35 प्रतिशत हो गयी है जो पहले 8.85 प्रतिशत थी। नई दर बुधवार से लागू होने वाली है।
पब्लिक सेक्टर के केनरा बैंक ने भी रेपो बेस्ड इंटरेस्ट रेट में 0.50 प्रतिशत की कटौती की ऐलान किया है। बैंक के बयान के अनुसार, इस कटौती से रेपो आधारित ब्याज दर 8.75 प्रतिशत से घटकर 8.25 प्रतिशत पर आ गयी है। ये नई दर बुधवार से लागू होने वाली हैं।
बैंकों के इस कदम से रेपो रेट पर आधारित इंटरेस्ट रेट से जुड़े लोन सस्ते होंगे। इससे होम लोन, व्हीकल लोन, पर्सनल लोन लेने वाले नए और मौजूदा खुदरा ग्राहकों के अलावा एमएसएमई कर्जदारों को लाभ होगा। उल्लेखनीय है कि आरबीआई ने पिछले हफ्ते प्रमुख नीतिगत दर रेपो को 0.5 प्रतिशत घटाकर 5.5 प्रतिशत कर दिया था। साथ ही नकद आरक्षित अनुपात यानी सीआरआर 1 प्रतिशत कम कर 3 प्रतिशत करने की घोषणा की।
SEBI ने रजिस्टर्ड बिचौलियों के लिए उठाया बड़ा कदम, यूपीआई पेमेंट सिस्टम को किया जरूरी
आपको बता दें कि हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी जूूून महीने की एमपीसी मीटिंग में 0.50 बेसिक प्वाइंट की कटौती का ऐलान किया है। जिसके बाद कई दूसरे बैंकों ने लोन पर लगने वाली ब्याज दर में कटौती की है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)