प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली: बीते कुछ महीनों के दौरान सब्जियों की कीमतों में गिरावट की वजह से औसत महंगाई दर में गिरावट आई है, लेकिन खाने-पीने के कुछ सामानों की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। खास तौर पर दालों की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। बीते दो वर्षों में मसूर को छोड़कर बाकी सभी प्रमुख दालों के भाव लगातार बढ़ रहे हैं। सबसे ज्यादा अरहर दाल की कीमतें बढ़ी हैं। उधर, टमाटर के दाम भी दो साल में सबसे अधिक बढ़े हैं।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की तरफ से जारी मासिक रिपोर्ट से पता चलता है कि दालों के अलावा खाद्य तेल और मोट अनाज की कीमतों में भी इजाफा हो रहा है। बाजार में अरहर दाल 180 रुपये प्रति किलो तक बिक रही है। ई-कॉमर्स कंपनियां 120 से लकर 200 रुपये प्रति किलो तक अरहर दाल बेच रही हैं। ऑर्गेनिक दाल की कीमतें काफी ज्यादा हैं।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अरहर दाल की औसत कीमतें 140 रुपये मानी है, जो जनवरी 2023 में 112 रुपये प्रति किलोग्राम के आसपास भी। इस तरह से देखा जाए तो अरहर दाल के दाम बीते दो वर्षों के दौरान 28 रुपये किलोग्राम तक बढ़ गए हैं। इसी तरह से उदड़ और चना दाल की कीमतों में तेजी आई है। उधर, खाद्य तेल की कीमतों में भी अक्टूबर 2024 के बाद से लगातार तेजी आ रही है। इससे साफ है कि आने वाले महीनों में कीमतों में तेजी के असर लोगों की थाली पर भी पड़ सकता है।
बिजनेस की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
रिपोर्ट में दी गई कीमतों से पता चला है कि भले ही सर्दी के मौसम में टमाटर की कीमतों में बड़ी कमी आई हो, लेकिन फरवरी 2023 में टमाटर की औसत कीमत 10 रुपये किलोग्राम थी, जो फरवरी 2024 में 10-12 रुपये की बीच रही, लेकिन इस बार फरवरी में यह डबल से अधिक है। आलू, प्याज की कीमतों में भी तेजी देखी जा रही है। मोटे अनाज की कीमतों में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है। खास तौर पर चावल और गेंहूं की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं।