नौकरी (सौ. सोशल मीडिया )
नई दिल्ली : देश में रोजगार की खोज में बैठे युवाओं के लिए एक बेहद अच्छी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि इस साल रोजगार के कई अवसर मिलने वाले हैं। देश की 45 प्रतिशत कंपनियों ने ये कहा है कि वे परमनेंट जॉब निकालने की योजना बना रही हैं, जिससे नौकरी खोजने वाले लोगों को राहत मिल सकती है। आइए जानते हैं कि आने वाले दिनों में किन सेक्टर में नौकरी का अवसर मिल सकता है।
शनिवार को जारी वर्कफोर्स सोल्यूशन और ह्यूमन रिर्सोसेज सर्विस प्रोवाइडर जीनियस कंसल्टेंट्स ने एक रिपोर्ट में कहा है कि वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 45 प्रतिशत कंपनियां नए परमनेंट पोस्ट पर नियुक्ति करने की स्कीम बना रही हैं, जबकि 13 प्रतिशत मौजूदा पोस्ट पर कर्मचारियों को बदलने की प्लानिंग बना रहे हैं। जीनियस कंसल्टेंट्स ने ये रिपोर्ट करीब 1600 मार्केट एक्सपर्ट लोगों से बातचीत करके तैयार की है।
रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि कॉन्ट्रेक्ट बेसिस पर काम करने वाले लोगों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है। कई सारी कंपनियां अपना काम टेंपररी एम्पॉयीज से करवा ले रही हैं। 26 प्रतिशत कंपनियां ऐसी हैं, जिन्होंने टेंपररी और कॉन्ट्रेक्ट बेसिस पर काम करने वाले कर्मचारियों को हायर करने में ज्यादा इंटरेस्ट दिखायी है। हालांकि,16 प्रतिशत संगठनों ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए कोई रिक्रूटमेंट स्कीम नहीं होने का संकेत दिया, जो कि परमनेंट जॉब मार्केट के लिए एक पॉजिटिव इशारा है।
रिपोर्ट के अनुसार, 37 प्रतिशत एम्पॉलयी ने कहा कि उनका लक्ष्य मिडिल लेवल के प्रोफेशनल की भर्ती करना है, जबकि 26 प्रतिशत ने कहा कि वे गिग कर्मचारी यानी ई-कॉमर्स कंपनियों के लिए डिलीवरी करने वाले लोगों को हायर कर सकते हैं। इसके इलावा 19 प्रतिशत कंपनियां फ्रेशर्स को नौकरी देने में इंटरेस्ट दिखा रही हैं। साथ ही, 18 प्रतिशत कंपनियां सीनियर लेवल पर लोगों को हायर कर सकती हैं, जिसमें 21 प्रतिशत कंपनियां रिटेल, ई-कॉमर्स और क्विक कॉमर्स सेक्टर की हैं।
बिजनेस की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
कंपनियां आईटी और टेलीकॉम सेक्टर में 13 प्रतिशत, ट्रांसपोर्ट और रियल एस्टेट में 10 प्रतिशत नई टैलेंड जॉब निकालने के लिए बोल रही हैं। इस साल इन सेक्टर्स में फ्रेशर्स के साथ-साथ एक्सपीरियंस लोगों को भी नौकरियां मिल सकती है।