शेयर मार्केट, (डिजाइन फोटो)
मुंबई: घरेलू शेयर बाजार में आज बुधवार, (2 जुलाई) को बढ़त देखने को मिल रही है। जहां सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 236.56 अंक चढ़कर 83,933.85 अंक पर पुहंच गया, वहीं निफ्टी 66.3 अंक की बढ़त के साथ 25,608.10 अंक पर कारोबार कर रहा है। कोराबारी दिन की शुरुआती कारोबार में इन्फोसिस और टाटा कम्युनिकेशन के शेयरों में जोरदार तेजी देखी जा रही है। वहीं अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया चार पैसे टूटकर 85.63/$ पर खुला। सेक्टरोल इंडेक्स पर नजर डाले, तो आज आईटी इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी है। हालांकि, मेटल और फार्मा भी काफी तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।
पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत सुस्ती के साथ हुई और दिन के आखिरी तक ऐसी ही स्थिति बनी रही। हालांकि, आज बुधवार को सेंसेक्स (BSE Sensex) अपने पिछले बंद 83,697 के मुकाबले मामूली बढ़त लेकर 83,790 पर ओपनिंग की और काफी तेजी के साथ ही ये 200 अंकों से अधिक की छलांग लगाते हुए 83,935 के लेवल पर कारोबार करने लगा। वहीं, एनएएई निफ्टी की बात करें तो यह अपने पिछले बंद 25,541.80 की मुकाबले में चढ़कर 25,588 पर कारोबार के लिए खुला और फिर अचानक 25,608 तक पहुंच गया।
मिले-जुले वैश्विक संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार में भी बढ़त के साथ शुरुआत हुई। मार्केट खुलते के दौरान 229 शेयरों ने तेजी के साथ ओपनिंग की, जबकि करीब 100 कंपनियों के शेयर ऐसे थे, जो अपने पिछले बंद के मुकाबले गिरावट के साथ लाल निशान पर कारोबार शुरू किए। जबकि, 20 शेयर सपाट पर खुले, इनमें कोई बदलाव नहीं देखा गया। शुरुआती कारोबार में इन्फोसिस, हीरो मोटोकॉर्प, आईसीआईसीआई बैंक, टीसीएस, Grasim Industries सबसे ज्यादा चढ़ने वाले स्टॉक्स में आगे रहे। वहीं, इंडसइंड बैंक, एशिय पेंट, ट्रेट, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, नेशले इंडिया के शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार के लिए शुरू हुए।
बम-बारूद से अरबपति सत्यनारायण नवाल का धमाल, अंबानी-अडाणी को भी पीछे छोड़ा
एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई एसएसई कम्पोजिट और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की 225 नुकसान में रहे। जबकि हांगकांग का हैनसेंग मुनाफे में रहा। अमेरिकी बाजार मंगलवार को मिलेजुले रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.06 प्रतिशत की बढ़त के साथ 67.15 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) सोमवार को बिकवाल रहे थे और 831.50 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। वहीं, मंगलवार को भी विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1,970.14 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।