स्टार्टअप क्वीन्स ऑफ इंडिया (सौ. सोशल मीडिया )
नई दिल्ली : इंडियन स्टार्टअप की दुनिया बड़ी तेजी से आगे बढ़ रही है। ये भी एक कारण है कि भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़े स्टार्टअप इकोसिस्टम कहता हैं। आधिकारिक आंकड़ों की बात की जाए, तो भारत में 15 जनवरी 2025 तक इंडस्ट्री और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग यानी डीपीआईआईटी के द्वारा मान्यता प्राप्त 1.59 लाख से भी ज्यादा स्टार्टअप हैं। इन स्टार्टअप में कई महिलाएं ऐसी भी हैं जो अपना मुकाम हासिल कर चुकी हैं और आज ये इंडियन स्टार्टअप की दुनिया में क्वीन्स कहा जाता है।
आकांक्षा विश्नोई यसमैडम की को फाउंडर और कंपनी की सबसे कम उम्र की रीढ़ की हड्डी के तौर पर उन्हें जाना जाता है। यस मैडम एक टेक्नोलॉजी इनबेल्ड सैलूम एट होम सर्विस प्रोवाइडर के तौर पर विकसित हुई है। आकांक्षा 4500 से ज्यादा महिला सर्विस पार्टनर के नेटवर्क का नेतृत्व करती हैं, जो उन्हें फाइनेंशियल इंडीपेंस हासिल करने में सक्षम बनाती हैं।
विदिता कोचर ने साल 2022 में अपने भाई के साथ ज्वेलबॉक्स की स्थापना की। यह ब्रांड हाई लेवल ज्वेलरी को सुलभ बनाकर लग्जरी को फिर से परिभाषित कर रहा है। ज्वेलबॉक्स को स्थापित करने से पहले, उन्होंने स्विगी के साथ भी काम किया। कंपनी लैब में तैयार किए गए डायमंड ज्वेलरी बनाती है। लैब में बनाए गए डायमंड को उसी तरह से वर्गीकृत किया जाता है जैसे खनन किए गए हीरे को किया जाता है।
मेघना अग्रवाल फ्लेक्स स्पेस स्टार्ट-अप इंडीक्यूब की को फाउंडर हैं। वह आज भारत में कॉमर्शियल एसेट के टॉप पर मौजूद कुछ महिलाओं में से एक हैं। इंडीक्यूब ने वित्त वर्ष 2024 में 113.3 करोड़ रुपये के नकद ईबीआईटी के साथ 867.6 करोड़ रुपये की टोटल इनकम रिकॉर्ड की।
मीनाक्षी मेनन ने साल 2024 में जेनएस का सेट अप किया, जो 60 साल और उससे ज्यादा उम्र के लोगों के लिए एक टेक्निकल प्लटेफॉर्म है। मीनाक्षी ने जेनएस लाइफ की स्थापना की ताकि सीनियर सिटीजन को उनके शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक और सामाजिक कल्याण के लिए एक टेक्निक एनेबल्ड सपोर्ट सिस्टम उपलब्ध कराई जा सके। यह प्लेटफॉर्म हेल्थ और वेलफेयर सर्विस से लेकर फाइनेंशियल प्लानिंग और सीनियर एनेबल्ड ट्रैवल ऑप्शन तक सब कुछ प्रदान करता है।
रुचिका गुप्ता ने साल 2022 में स्थापित, हेल्थ क्लिक अवे हेल्थ कोचों के लिए दुनिया का पहला एआई-ऑपरेटेड मार्केट है। यह व्यक्तिगत, बजट फ्रेंडली वेलनेस सोल्यूशन्स प्रदान करता है। रुचिका की हेल्थ सोल्यूशन ने उन्हें एक ऐसा प्लेटफॉर्म बनाने के लिए प्रेरित किया जो एक्सपर्ट सपोर्टेड फूड प्लानिंग, रियल टाइम कोचिंग और आसान ट्रैकिंग प्रदान करता है।
बिजनेस की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
फाल्गुनी नायर ब्यूटी सेंट्रल्ड रिटेल ब्रांड नाइका की फाउंडर और सीईओ हैं। नायर का कारोबार आज, भारत के लीडिंग ब्यूटी रिटेलर्स में से एक के रूप में उभरा है जो भारत में ब्यूटी मार्केट को विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।