दिवाली के दिन भी शेयर बाजार से मां लक्ष्मी हुई नाराज, सेंसेक्स और निफ्टी टूटा
दिवाली के शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स में 225.17 अंक की गिरावट आयी है और ये इसके साथ 79,707.66 अंक के स्तर पर पहुंच गया है। साथ ही एनएसई का निफ्टी भी 60.85 अंक फिसलकर 24,280 अंक के स्तर पहुंच गया है।
मुंबई : आज दिवाली के दिन भी शेयर बाजार की शुरूआत अशुभ साबित हुई है। लगातार बाजार में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। विदेशी निकासी के कारण ये गिरावट का सिलसिला लगातार जारी है। दिवाली के दिन के शुरूआती कारोबार में घरेलू बाजार के दोनों सूचकांकों में गिरावट देखी गई है।
इस दिन के शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स में 225.17 अंक की गिरावट आयी है और ये इसके साथ 79,707.66 अंक के स्तर पर पहुंच गया है। साथ ही एनएसई का निफ्टी भी 60.85 अंक फिसलकर 24,280 अंक के स्तर पहुंच गया है।
सीमित दायरे में रहा रुपया
रुपया गुरूवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सपाट खुला और शुरुआती कारोबार में 1 पैसा बढ़कर 84.07 पर कारोबार कर रहा था। मजबूत डॉलर तथा विदेशी पूंजी की लगातार निकासी से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि महीने के आखिर में डिमांड से डॉलर में अच्छी तेजी के कारण रुपया सीमित दायरे में रहा।
1 पैसे की बढ़त
उन्होंने कहा कि इसके अलावा, शेयर बाजारों में सॉफ्ट रुख के कारण लोकल करेंसी पर दबाव पड़ा, जबकि भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई के किसी भी हस्तक्षेप से लो लेवल पर लोकल करेंसी को समर्थन मिल सकता है। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 84.08 प्रति डॉलर पर खुला और शुरुआती सौदों के बाद 84.07 प्रति डॉलर पर पहुंच गया है, जो पिछले बंद भाव से 1 पैसे की बढ़त दर्शाता है।
रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 3 पैसे टूटकर 84.08 पर बंद हुआ था। लोकल करेंसी अपने ऑल टाइम लो लेवल पर पहुंच गई है। इससे पहले, 11 अक्टूबर को रुपया डॉलर के मुकाबले 84.10 के अपने लोएस्ट क्लोसिंग लेवल पर पहुंच गया था।
इस कीमत के शेयर बेचे
इस बीच, 6 प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.14 प्रतिशत बढ़कर 104.14 पर रहा। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.48 प्रतिशत की बढ़त के साथ 72.90 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक यानी एफआईआई बुधवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 4,613.65 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।