
आज भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट (सोर्स-सोशल मीडिया)
Indian share market today update: आज 30 जनवरी 2026 को केंद्रीय बजट पेश होने से ठीक पहले भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई है। कमजोर वैश्विक संकेतों और निवेशकों की सतर्कता के बीच सेंसेक्स 489.29 अंक गिरकर 82,077.08 पर और निफ्टी 170.25 अंक फिसलकर 25,248.65 पर खुला। अनिश्चितता के इस माहौल ने शेयर बाजार के निवेशकों को फिलहाल ‘वेट एंड वॉच’ की रणनीति अपनाने पर मजबूर कर दिया है क्योंकि बजट से काफी उम्मीदें जुड़ी हैं। बाजार खुलने के शुरुआती सत्र में करीब 1,610 शेयरों में गिरावट देखी गई जबकि केवल 748 शेयरों में ही तेजी का रुख बना रहा जिससे निवेशकों की धड़कनें तेज हो गई हैं।
शुक्रवार सुबह कारोबार शुरू होते ही BSE सेंसेक्स 489.29 अंक धड़ाम होकर 82,077.08 के स्तर पर पहुंच गया जिससे बाजार में बिकवाली का माहौल बन गया। वहीं NSE निफ्टी भी 170.25 अंक टूटकर 25,248.65 पर खुला जो निवेशकों के लिए चिंता का विषय बन गया है क्योंकि यह अहम स्तर से नीचे है। बाजार की चौड़ाई काफी कमजोर रही और करीब 183 शेयरों की कीमतों में शुरुआती कारोबार के दौरान कोई भी बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिला है।
आज के सत्र में निफ्टी पर मेटल और चुनिंदा हेवीवेट शेयरों में बिकवाली का भारी दबाव देखा गया जिससे बाजार में गिरावट को और मजबूती मिली। हिंडाल्को, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, जियो फाइनेंशियल और इटरनल (Eternal) जैसे बड़े शेयर आज के कारोबार में सबसे बड़े लूजर्स की सूची में शामिल रहे। कमजोर वैश्विक कमोडिटी संकेतों और अमेरिकी डॉलर की मजबूती के कारण मेटल क्षेत्र की कंपनियों के शेयरों पर सबसे ज्यादा नकारात्मक असर पड़ता दिखाई दिया है।
बाजार में मचे इस कोहराम और चौतरफा गिरावट के बावजूद कुछ डिफेंसिव और एफएमसीजी क्षेत्र के शेयरों ने अपनी मजबूती दिखाकर सूचकांक को संभाला। नेस्ले इंडिया, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, एशियन पेंट्स, सन फार्मा और ग्रासिम जैसे शेयरों ने गिरते बाजार में भी अच्छी बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार किया। निवेशक अनिश्चितता के इस समय में सुरक्षित निवेश के विकल्पों की तलाश कर रहे हैं जिसके कारण इन चुनिंदा शेयरों में खरीदारी का रुझान बना रहा।
आज बाजार की नजरें कॉरपोरेट नतीजों पर भी टिकी हैं क्योंकि बजाज ऑटो, एनटीपीसी, पावर ग्रिड और बैंक ऑफ बड़ौदा जैसी दिग्गज कंपनियां अपने नतीजे पेश करेंगी। इसके अलावा अडानी समूह की कंपनियों सहित पे-टेक कंपनी पेटीएम और फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी के प्रदर्शन पर भी निवेशकों की पैनी नजर बनी हुई है। आईटीसी और टाटा मोटर्स जैसी बड़ी कंपनियों के शेयर भी आज फोकस में रहेंगे क्योंकि इनके तिमाही परिणामों का सीधा असर बाजार की दिशा पर पड़ेगा।
यह भी पढ़ें: Budget 2026: 1 फरवरी को पेश होगा देश का 89वां बजट, भाषण के बीच किन 5 खबरों पर रखनी चाहिए नजर?
टाटा मोटर्स के कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में मुनाफे में करीब 48% की भारी गिरावट आने से निवेशकों के बीच चिंता का माहौल काफी गहरा गया है। हालांकि पेटीएम ने घाटे से निकलकर मुनाफा दर्ज किया है जो इसके शेयरों के लिए सकारात्मक संकेत है जबकि स्विगी का बढ़ता घाटा एक निगेटिव फैक्टर साबित हो सकता है। आईटीसी ने 6.50 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है लेकिन कंपनी का मुनाफा इस तीसरी तिमाही में लगभग स्थिर रहने की खबर सामने आई है।






