(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Share Market Highlights: भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार के कारोबारी सत्र में लाल निशान में बंद हुआ। दिन के अंत में सेंसेक्स 367.25 अंक या 0.43 प्रतिशत की गिरावट के साथ 85,041.45 और निफ्टी 99.80 अंक या 0.38 प्रतिशत की गिरावट के साथ 26,042.30 पर था। बाजार पर दबाव बनाने का काम आईटी शेयरों ने किया। निफ्टी आईटी इंडेक्स एक प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ।
इसके अलावा, ऑटो, पीएसयू बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, फार्मा, रियल्टी, एनर्जी, प्राइवेट बैंक, इन्फ्रा और कंजप्शन लाल निशान में बंद हुए। दूसरी तरफ एफएमसीजी, मेटल और कमोडिटीज हरे निशान में बंद हुए। लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप में भी गिरावट देखी गई। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 136.90 अंक या 0.23 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60,314.45 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 13.50 अंक की गिरावट के साथ 17,695.10 पर था।
सेंसेक्स पैक में टाइटन, एनटीपीसी, एचयूएल, एक्सिस बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट गेनर्स थे। बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स, एचसीएल टेक, टीसीएस, इटरनल, टेक महिंद्रा, पावर ग्रिड, सन फार्मा, भारती एयरटेल, बजाज फिनसर्व, मारुति सुजुकी, आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा स्टील, बीईएल, एमएंडएम और एचडीएफसी बैंक लूजर्स थे। व्यापक बाजार में भी कमजोरी थी। चढ़ने वालों की अपेक्षा गिरने वाले शेयरों की संख्या अधिक थी।
बाजार के जानकारों ने कहा कि घरेलू इक्विटी बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। इसकी वजह साल के अंत में होने वाली कम ट्रेडिंग वॉल्यूम और हाल में आई तेजी के बाद मुनाफावसूली थी। बाजार पर विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली दबाव बना रही है। साथ ही, अमेरिका-भारत के बीच होने वाली ट्रेड डील का बढ़ता इंतजार भी अनिश्चितता पैदा कर रहा है।
भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत लाल निशान में हुई थी। सुबह 9.20 बजे के करीब 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 55 अंकों यानी 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 85,360 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। तो वहीं एनएसई निफ्टी 12.60 अंकों यानी 0.05 प्रतिशत 26,126 के लेवल पर था।
ये भी पढ़ें: Indigo Alert: आज फिर इंडिगो की 67 उड़ानें रद्द, एयरपोर्ट पर यात्रियों का हंगामा; जानें क्या है वजह
भारतीय बाजार में विदेशी निवेशकों और घरेलू निवेशकों के रुख में साफ फर्क बना हुआ है। FIIs ने कैश सेगमेंट में लगातार तीसरे दिन 1,721 करोड़ रुपये की बिकवाली की, हालांकि नेट-नेट आधार पर लगातार पांचवें दिन करीब 191 करोड़ रुपये की मामूली खरीदारी दर्ज की गई। दूसरी ओर, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने अपनी रिकॉर्ड खरीदारी जारी रखी।