एफकॉन्स एंड रिलायंस इंडस्ट्रीज (सौ. सोशल मीडिया )
2 जुलाई 2025 को एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर ने शेयर मार्केट को कुछ अहम जानकारी दी है। जिसमें कंपनी ने शेयर बाजार को बताया है कि उसे रिलायंस इंडस्ट्रीज से जामनगर, गुजरात में सिविल और इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े काम के लिए 175 करोड़ रुपये की कीमत के कॉन्ट्रेक्ट के लिए लेटर ऑफ कमिटमेंट मिला है।
आपको बता दें कि ये जानकारी शेयर बाजार में दाखिल एक फाइलिंग के दौरान सामने आयी है। इस अपडेट के बाद एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर में लगभग 1.25 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। इस गिरावट के बाद कंपनी के शेयर 428 रुपये पर ट्रेड कर थे।
मई के महीने में एफकॉन्स के मैनेजिंग डायरेक्टर यानी एमडी पारामासिवन श्रीनिवासन ने एक टीवी इंटरव्यू के दौरान जानकारी दी थी कि फाइनेंशियल ईयर 2025 में कमजोर परफॉर्मेंस के बाद कंपनी ने फाइनेंशियल ईयर 2026 में 20 से 25 परसेंट की मजबूत इनकम ग्रोथ का टारगेट सेट किया है। इस उम्मीद के साथ उनके पास मौजूद ऑर्डरों के ऊपर निर्भर करते हैं। एफकॉन्स ने फाइनेंशियल ईयर 2026 के लिए टोटल 30,000-35,000 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिलने की उम्मीद की हैं। साथ ही, कंपनी दुबई में एक प्रोजेक्ट पर भी नजर रख रही है।
फरवरी के महीने में ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने शापूरजी पालोनजी ग्रुप की इस नई लिस्टेड कंपनी को Buy रेटिंग में रखा था। एफकॉन्स के शेयर नवंबर 2024 में स्टॉक एक्सचेंजों पर भी लिस्टेड थे। आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई पर एफकॉन्स के शेयर 1.30 प्रतिशत नीचे गिरकर 427.70 रुपये पर बंद हुए थे। पिछले 6 महीनों में कंपनी के शेयरों में 20 परसेंट की गिरावट आयी है।
महीने में सिर्फ ₹5000 खर्च कर बन सकते हैं करोड़पति, बस करना होगा ये काम
इस काम को पूरा करने की टाइम लिमिट दोनों कंपनियां आपस में तय करेंगी। हालांकि कॉन्ट्रेक्ट की अनुमानित कीमत 175 करोड़ रुपये है, लेकिन पेमेंट असल में किए जाने वाले काम के अनुसार ही की जाएगी।