कॉन्सेप्ट फोटो
नई दिल्ली : पोस्ट ऑफिस ऑफ इंडिया की टाइम डिपॉजिट स्कीम इंवेस्टर्स के लिए एक सिक्योर और प्रॉफिटेबल ऑप्शन बन कर उभर रही है। ये स्कीम बैंकों की फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी की तरह ही काम करती है, लेकिन इसमें मिलने वाली ब्याज दरें ज्यादा आकर्षक हैं।
पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम में इंवेस्टर्स को 6.9 प्रतिशत से लेकर 7.5 प्रतिशत तक का ब्याज मिलता है, जो इसे बैंकों की एफडी से बेहतरीन बनाता है। इस योजना में इंवेस्ट किया गया पैसा पूरी तरह से सिक्योर है, क्योंकि ये भारत सरकार के अंतर्गत काम करता है।
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम में इंवेस्टर्स 1 साल से लेकर 5 साल तक के लिए अपना पैसा डिपॉजिट कर सकते हैं। इस स्कीम में कम से कम 1,000 रुपये से अकाउंट खोला जा सकता है, जबकि ज्यादा से ज्यादा जमा की जाने वाली राशि की कोई लिमिट नहीं है। टाइम डिपॉजिट अकाउंट पर मिलने वाला इंटरेस्ट निवेश की अवधि पर डिपेंड करता है। उदाहरण के तौर पर, 2 साल की टाइम डिपॉजिट पर 7.0 का इंटरेस्ट मिलता है।
यदि आप पोस्ट ऑफिस की साल की टाइम डिपॉजिट स्कीम में 2 लाख रुपये जमा करते हैं, तो मैच्योरिटी पर आपको 2,29,776 रुपये मिल सकते हैं। इसमें 29,776 रुपये का ब्याज शामिल होगा। ये ब्याज गारंटीड और फिक्स्ड होता है, जिसमें किसी प्रकार का कोई रिस्क नहीं होता है।
पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम में कोई भी व्यक्ति अकाउंट खोल सकता है। इसमें सिंगल अकाउंट के साथ-साथ ज्वाइंट अकाउंट भी खोला जा सकता है। ज्वाइंट अकाउंट में ज्यादा से ज्यादा 3 लोगों के नाम जोड़े जा सकते हैं। यह स्कीम छोटे और बड़े इंवेस्टर्स दोनों के लिए उपयुक्त है।
सिक्योर इंवेस्टमेंट : पोस्ट ऑफिस एक सरकारी संस्था है, इसलिए इसमें निवेश किया गया पैसा पूरी तरह से सिक्योर रहता है।
आकर्षक इंटरेस्ट रेट : बैंकों की तुलना में पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट पर इंटरेस्ट रेट ज्यादा हैं।
लचीलापन : इस स्कीम के अंतर्गत 1 साल से लेकर 5 साल तक की अवधि चुनने की सुविधा मिलती है।
कम इंवेस्टमेंट : सिर्फ 1,000 से अकाउंट ओपन कर सकते हैं।
बिजनेस की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट अकाउंट खोलने के लिए आपको नजदीकी पोस्ट ऑफिस जाना होगा। वहां आपको एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा और जरूरी डॉक्यूमेंट्स जमा करने होंगे। इसमें पहचान प्रमाण, पता प्रमाण और पासपोर्ट साइज फोटो की जरूर होती है।