पोस्ट ऑफिस (सौजन्य : सोशल मीडिया )
नई दिल्ली : न्यू इनकम टैक्स रिजीम के अंतर्गत आपको निवेश करने पर टैक्स में छूट मिल सकती है। ये छूट आप पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट के माध्यम से पा सकते हैं। ये सुविधा बैंकों के सेविंग अकाउंट में नहीं मिल सकती है। आपको बता दें कि पोस्ट ऑफिस बैंकों की तुलना में बेहतर इंटरेस्ट रेट देना है, जो इन टैक्स बेनिफिट्स के साथ-साथ अपनी सेविंग ज्यादा रिटर्न चाहने वाले कस्टमर्स के लिए काफी आकर्षक है। आइए जानते हैं कि पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट ओपन कर आप कैसे इनकम टैक्स के साथ ज्यादा कमाई कर सकते हैं।
पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट एक सामान्य बैंक सेविंग अकाउंट की तरह ही काम करता है, जिसमें मिनिमम डिपॉजिट अमाउंट 500 रुपये और मिनिमम विड्रॉल अमाउंट 50 रुपये है। इसमें इंवेस्टमेंट की कोई मैक्सिमम अमाउंट नहीं है और इंवेस्टर्स 10,000 रुपये तक टैक्स छूट का आनंद ले सकते हैं। यह अकाउंट अप्रैल-जून 2025 की अवधि के लिए 4 प्रतिशत की इंटरेस्ट रेट भी प्रदान करता है।
इनकम टैक्स एक्ट 1961 के अंतर्गत, पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट सेक्शन 10(15)(i) के अंतर्गत, इंटरेस्ट रेट पर कर छूट प्रदान करता है, जो न्यू टैक्स रिजीम के अंतर्गत लागू है। यह छूट सिंगल अकाउंटहोल्डर्स को 3,500 रुपये और ज्वाइंट अकाउंट होल्डर को 7,000 रुपये तक का टैक्स छूट क्लेम करने की परमिशन देता है, जो सेविंग्स अकाउंट के लिए उपलब्ध सामान्य कर कटौती पर एक्स्ट्रा है।
धारा 80 टीटीई के अंतर्गत कर कटौती सामान्य टैक्सपेयर्स को सेविंग्स अकाउंट से ब्याज आय पर 10,000 रुपये तक का दावा करने की परमिशन देती है। ये बैंकों, सहकारी समितियों और पोस्ट ऑफिस के अकाउंट्स पर लागू है। सीनियर सिटीजन के लिए, धारा 80 टीटीबी के अंतर्गत 50,000 रुपये तक की हायर डिडक्शन उपलब्ध है। ये डिडक्शन सेविंग अकाउंट, सावधि जमा और आवर्ती जमा से अर्जित ब्याज को कवर करती हैं, जो अन्य टैक्सपेयर्स की तुलना में सीनियर सिटीजन को महत्वपूर्ण राहत प्रदान करती हैं। हालांकि, ये कटौती न्यू टैक्स रिजीम के अंतर्गत लागू नहीं हैं।
बिजनेस की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट द्वारा दी जाने वाली इंटरेस्ट रेट को देखें तो आम तौर पर बैंकों द्वारा दी जाने वाली दरों से ज्यादा होती हैं, जिससे बेहतर रिटर्न चाहने वाले इंवेस्टर्स के लिए एक बेहतर ऑप्शन हो जाता है। वर्तमान इकोनॉमिकल कंडीशन में विशेष रूप से जरूरी है, जहां बचतकर्ता सिक्योर और फायदेमंद ऑप्शन की तलाश करते हैं। पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट की रणनीतिक स्थिति, उनकी प्रतिस्पर्धी दरों और कर लाभों के साथ, उन्हें कई व्यक्तियों के लिए एक बेहतर ऑप्शन बनाता है।