भारतीय डाक घर (सौ.सोशल मीडिया)
नई दिल्ली : आज के समय में हर कोई निवेश के लिए सेफ और सिक्योर ऑप्शन की तलाश में हैं। ऐसे में भारतीय पोस्ट ऑफिस विभार के द्वारा चलाई जाने वाली कई स्कीम्स का नाम शामिल है, जिसमें लोग निवेश कर रहे हैं। इस समय में सेविंग्स अकाउंट हर किसी के लिए काफी जरूरी है। आप बैंकिंग सुविधाओं का लाभ उठाना चाहते है या फिर सरकारी योजनाओं का सेविंग्स अकाउंट के बिना आपके काम रूक सकते हैं। पोस्ट ऑफिस आपको सेविंग्स अकाउंट का ऐसा ऑप्शन देने जा रहा हैं, जो ना सिर्फ सुविधाजनक है बल्कि ये आपको बैंकों की तुलना में कई गुना बेहतर ब्याज देता है।
पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट को ओपन करने के लिए सिर्फ 500 रुपये की जरूरत होती है। ये मिनिमम बैलेंस की शर्त को भी पूरा करता है, जिससे पेनल्टी का रिस्क नहीं होता है। इसके साथ ही आपको बैंकिंग फैसिलिटीज जैसे की चेकबुक, मोबाइल बैंकिंग, ई-बैंकिंग और एटीएम कार्ड की भी सुविधा दी जाती है। साथ ही आधार लिंकिंग और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए भी इस अकाउंट का इस्तेमाल किया जाता है। पोस्ट ऑफिस में खोले जाने वाले सेविंग्स अकाउंट पर आपको 4.0 प्रतिशत का ब्याज दिया जाता है, जो बाकी प्रमुख बैंकों की तुलना में कई गुना ज्यादा है।
देश में इस समय सरकारी और प्राइवेट दोनों तरह के बैंक है, लेकिन इन बैंकों में सेविंग्स अकाउंट खोलने के लिए आपको ज्यादा पैसे जमैा करने होते हैं। यदि आप किसी सरकारी बैंक में सेविंग अकाउंट खोलना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको 1000 से 3000 रुपयों तक की जरूरत होती है। वहीं प्राइवेट बैंक में सेविंग अकाउंट खोलने के लिए आपको न्यूनतम बैलेंस 5000 से 10000 रुपये के बीच रहना चाहिए। साथ ही आपको ये भी बता दें कि पीएनबी और एसबीआई जैसे सरकारी बैंकों में आपको सेविंग्स अकाउंट पर 2.70 प्रतिशत ब्याज दिया जाता है और प्राइवेट बैंक में ये ब्याज की दर 3 से 3.5 प्रतिशत तक होती है।
बिजनेस की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
इनकम टैक्स एक्ट की सेक्शन 80टीटीए के अंतर्गत, 10000 रुपये तक के ब्याज पर टैक्स में छूट दी जाती है। इसके साथ ही पोस्ट ऑफिस का संचालन सरकार के द्वारा किया जाता है, जिससे ये पूरी तरीके से सुरक्षित और भरोसेमंद ऑप्शन बन सकता है।