रोजगार मेला (सौजन्य : सोशल मीडिया)
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज धनतेरस के दिन पर देश की जनता को एक अनूठा तोहफा दिया है। उन्होंने 50 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों को ज्वाइनिंग लेटर बांटे है। प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 51,000 से ज्यादा चुने गए कैंडीडेट्स को ज्वाइनिंग लेटर डिस्ट्रिब्यूट किए हैं। ये नए नियुक्त किए गए कैंडीडेट्स अब सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में काम करेगें।
आपको बता दें कि आज सरकार ने देश भर के करीब 40 से ज्यादा जगहों पर रोजगार मेला के माध्यम से हजारों युवाओं को जोड़ा है और जिनको सरकारी नौकरी में भर्ती और ज्वाइनिंग लेटर दिए जा चुके हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोजगार मेला को संबोधित करते हुए कहा है कि आज धनतेरस का त्योहार है और इस बार की दिवाली भी सबसे ज्यादा खास होने वाली है, क्योंकि पूरे 500 सालों बाद प्रभु श्रीराम अपने भव्य मंदिर मे विराजमान हुए हैं। ये पहली बार होगा कि टेंट को छोड़कर भगवान अपने मंदिर के गर्भगृह में बैठकर दिवाली मनाएंगे, इसीलिए ये अवसर काफी खास होने वाला है। केंद्र सरकार के द्वारा शुरू की गई रोजगार मेला पहल के कारण आज देश के लाखों युवाओं को सरकारी विभाग और मंत्रालयों में नौकरी मिली है। इस अनूठे कदम को 2 साल पहले शुरू किया गया था।
ये भी पढ़ें :- JSW ग्रुप और दक्षिण कोरिया की कंपनी के बीच हुई साझेदारी, स्टील यूनिट सेट करने के लिए करेगें मदद
रोजगार मेला का ये कार्यक्रम 22 अक्टूबर 2022 से चलाया जा रहा है और इस मौके पर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र प्रसाद ने जरूरी सूचना देते हुए बताया है कि पीएम मोदी ने रोजगार मेला के कार्यक्रम के माध्यम से सिर्फ एक बटन दबाकर एक साथ कुल 51,000 लोगों को सरकारी नौकरी देने के सफर को पूरा कर दिया है। देश के इतने सारे लोगों को धनतेरस के दिन पर रोजगार देना एक बहुत ही शुभ कार्यक्रम है।
इस रोजगार मेला में सरकार के द्वारा किए गए कामों को लेकर एक शॉर्ट फिल्म को भी ब्रॉडकास्ट किया गया है। इस फिल्म में ये बताया गया है कि कैसे विकसित भारत के सपने को पूरा करने के लिए पिछले 10 सालों में रोजगार, स्वरोजागर और स्टार्टअप के माध्यम से कितने बड़े काम किए जा रहे हैं। साथ ही इसमें ये भी बताया गया है कि रिक्रूटमेंट की प्रोसेस को किस तरीके से ट्रांसपरेंट बनाया जा रहा है। इसी कड़ी में देश भर से चुने गए करीब 51,000 नए नियुक्त किए गए कैंडीडेट्स को केंद्र सरकार के अलग अलग मंत्रालयों और विभागों जैसे रेवेन्यू डिपॉर्टमेंट, गृह मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय, स्वास्थ्य विभाग, हायर एजूकेशन डिपार्टमेंट और परिवार कल्याण मंत्रालय आदि में सरकारी नौकरी की ज्वाइनिंग करवायी जाएगी।