(कॉन्सेप्ट फोटो)
PM Kisan 20th Installment: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शनिवार,( 2 अगस्त) को उत्तर प्रदेश के वाराणसी से पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PMKSNY) की 20वीं किस्त जारी की। इस योजना के तहत देश के 9.70 करोड़ से ज्यादा पात्र किसानों के खाते में कुल 20,500 करोड़ रुपये की राशि सीबीडीटी के माध्यम से भेजी गई। इससे पहले प्रधानमंत्री ने 18 जून 2024 को वाराणी से 9.26 करोड़ किसानों के खाते में सम्मान निधि भेजी थी। अब किसानों के खाते में 2-2 हजार की किस्त ट्रांसफर होने लगी है।
अगर आप भी इस योजना के पात्र किसान हैं तो आपके रजिस्टर्ड बैंक अकाउंट में 2 हजार रुपये क्रेडिट हुए होंगे या फिर जल्द ही हो जाएंगे। हालांकि, कुछ किसान भाईयों के मन में सवाल है कि उन्हें कैसे पता चलेगा या वह कैसे चेक पाएंगे कि 20वीं किस्त उनके खाते में क्रेडिट हुई है या नहीं। आइए जानते हैं इसका प्रोसेस क्या है।
आपको बताते चलें कि पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा अगर आपके खाते में क्रेडिट होगा तो इसका मैसेज योजना से जुड़े मोबाइल नंबर पर भी आएगा। हालांकि, कई किसानों के साथ ऐसा भी हुआ है कि पैसा बैंक खाते में चला जाता है लेकिन उन्हें मैसेज प्राप्त नहीं होता। इस बात को लेकर ही किसानों के बीच चिंता है कि पीएम किसान की 20वीं किस्त का पैसे उनका खाते में आया है या नहीं वह कैसे चेक करें। यहां हम कुछ स्टेप बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से कोई भी पात्र किसान पता कर सकता है कि उसके खाते में योजना का लाभ क्रेडिट हुआ या नहीं।
आपको यहां बता दें कि योजना का किस्त एक साथ सभी किसानों के खाते में नहीं आएगा। सरकार द्वारा किस्त जारी करने के बाद किसी का पैसा तुरंत आ सकता है और किसी किसान भाई को कुछ समय के लिए इंतजार करना पड़ सकता है। अगर आपको पूरी तरह से यह सुनिश्चित करना है कि पैसा आया या नहीं तो इसके लिए आप अपनी बैंक में जाकर स्टेटमेंट भी चेक कर सकते हैं।
ये भी पढ़ेंःUPI अब फ्री नहीं, पेमेंट पर देना होगा चार्ज; गूगल पे-फोनपे यूजर्स पर क्या असर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेवापुरी स्थित बनौली गांव से डायरेक्टर बेनेफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना 20वीं किस्त ट्रांसफर की है। 20वीं किस्त का लाभ 9.7 करोड़ किसानों को मिला है। पीएम मोदी ने कुल 20,500 करोड़ रुपये से अधिक की राशि किसानों के खाते में ट्रांसफर की।