पीएम मोदी (फोटो-सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: देश के करोड़ों किसानों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना (पीएम-किसान) की 20वीं किस्त इस महीने जारी होने की उम्मीद है। हालांकि, सरकार की ओर से आधिकारिक तारीख की पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन, उम्मीद है कि 2,000 रुपये की अगली किस्त जल्द ही पात्र किसानों के बैंक खाते में सीधे ट्रांसफर कर दी जाएगी।
मीडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम किसान की अगली किस्त जारी करने की तारीख 20 जून बताई जा रही है, हालांकि, सरकार या उनके अधिकारियों की ओर से इस तारीख की कोई घोषणा नहीं की गई है।
गौरतलब है कि हाल ही में केंद्र सरकार ने घोषणा की है कि केवल रजिस्ट्रेशन पूरा करने वाले किसान ही पीएम-किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए योग्य होंगे। इससे यह साफ स्पष्ट है कि 20 जून को जारी होने वाली आगामी 20वीं किश्त सिर्फ रजिस्ट्रेशन कर चुके किसानों के खाते ही में जमा की जाएगी। इस बारे में जानकारी के बावजूद भी कई किसानों ने अभी तक अपना रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा नहीं किया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, तहसील क्षेत्र के 66,900 पात्र किसानों में से अभी तक केवल 35,429 किसानों ने ही अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। बाकी 30,580 किसान अगली किस्त से वंचित रह सकते हैं।
बता दें कि सरकार ने सिर्फ किसान पीएम-किसान ही नहीं बल्कि कृषि विभाग द्वारा चलाए जा रहे अलग-अलग योजनाओं का लाभ लेने के लिए किसान रजिस्ट्री प्रक्रिया पूरा करना अनिवार्य कर दिया है। इसके बावजूद भी क्षेत्र के करीब 47 प्रतिशत किसानों ने रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है। आपको बताते चलें कि किसान ‘किसान रजिस्ट्री यूपी’ मोबाइल ऐप, आधिकारिक किसान रजिस्ट्री पोर्टल या किभी भी जन सेवा केंद्र से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। पंजीकरण के लिए किसानों के पास खतौनी की गाटा संख्या और आधार कार्ड की जानकारी होना जरूरी है। यह प्रक्रिया पंचायक सहायक, लेखपाल, कृषि तकनीकी सहायक या कृषि सखियों के जरिए भी की जा सकती है।
चांदी रिकॉर्ड ऑल टाइम हाई पर पहुंची, सोने में भी तेजी जारी; देखें आज का लेटेस्ट प्राइस
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने पीएम किसान योजान के तहत देशभर के योग्य किसानों को हर साल 6,000 रुपये मिलते हैं। यह वित्तीय सहायता 2,000 रुपये की तीन किस्तों में प्रदान की जाती है, जो हर चार महीने में जारी की जाती है।