एनएसडीएल (सौ. सोशल मीडिया )
NSDL Share Price On 11 August: हाल ही में नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड यानी एनएसडीएल ने बाजार में लिस्ट हुई है। लिस्टिंग के सिर्फ 4 दिनों के बाद ही केवल 3 ट्रेडिंग सेशन में इस शेयर ने ऐतिहासिक बढ़त हासिल की है, जिसने इंवेस्टर्स को अजीबो गरीब तरीके से चौंका दिया है।
आपको बता दें कि 800 रुपये के इश्यू प्राइस पर लिस्ट हुए इस शेयर ने पहले ही दिन 880 रुपये के आंकड़े को छू लिया था और बिना किसी रूकावट के ये शेयर 1,300 रुपये पर पहुंच गया है। इस जबरदस्त रैली का सबसे ज्यादा फायदा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी एसबीआई, आईडीबीआई बैंक और एसयूयूटीआई यानी स्यूटी को हुआ है। जिसने सिर्फ 2 रुपये की कीमत पर शेयर खरीदे थे और इस शेयर में 650 गुना बढ़त दर्ज हुई है।
जानकारी के अनुसार, देश के सबसे बड़े बैंकों में से एक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी एसबीआई ने अपने 60 लाख शेयर एवरेज 2 रुपये में खरीदे थे। जिसके कारण 1.20 करोड़ रुपये का ये इंवेस्टमेंट आज की तारीख में बढ़कर 7,801.80 करोड़ रुपये का हो चुका है। जिसका सीधा मतलब है कि बैंक को 7,800.60 करोड़ का प्रॉफिट और 650050 प्रतिशत का अविश्वसनीय रिटर्न हासिल हुआ है। इसके अलावा, आईडीबीआई बैंक के पास 2.99 करोड़ शेयर हैं, जिसकी मौजूदा कीमत 3,898.80 करोड़ रुपये है, जबकि इन शेयरों की खरीद लागत केवल 5.996 करोड़ रुपये थी। स्यूटी भी इस तूफान में पीछे नहीं रहा है, इसने 2.049 करोड़ रुपये का इंवेस्टमेंट किया था, जो 1,332.68 करोड़ रुपये में बदल गया है।
ये भी पढ़ें :- Tesla Showroom: दिल्लीवालों को मिलेगी गुड न्यूज! जल्द राजधानी में खुलेगा टेस्ला का शोरुम
एनएसडीएल के आईपीओ में 10.31 लाख रिटेल इंवेस्टर्स को अलॉटमेंट मिला था। जिन्होंने अभी तक अपने शेयर होल्ड करके रखे हैं, वो भी भारी प्रॉफिट में है। एक्सपर्ट्स की राय है कि कंपनी की लीडरशिप पोजिशन, स्ट्रॉन्ग रेवेन्यू विजिबिलिटी और वैल्यूएशन को देखते हुए ये स्टॉक लंबे समय तक आकर्षण का केंद्र बना रहेगा। कुछ मार्केट एक्सपर्ट्स ने कहा है कि एनएसडीएल की मार्केट में मजबूत पकड़ और बड़े क्लाइंट बेस के चलते ये इंवेस्टर्स के पोर्टफोलियो में लंबे समय तक जबरदस्त परफॉर्म करने की कैपेसिटी रखता है।