(प्रतीकात्मक तस्वीर)
RBI New Rules For EMI Phone: ईएमआई पर मोबाइल खरीदने वालों के लिए यह बेहद जरूरी खबर है। कई लोग लोन पर फोन खरीद लेते हैं, लेकिन वह समय पर अपना ईएमआई नहीं चुकाते हैं। ऐसे में लोन देने वाले बैंक या वित्तीय संस्थानों को काफी परेशानियों का सामन करना पड़ता है। इसी समस्या को दूर करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) लोन प्रोवाइडर्स को एक खास सुविधा देने की योजना बना रहा है। इसके तहत अगर कोई भी ग्राहक अपने लोन की ईएमआई समय पर नहीं चुकाता है तो लोन कंपनियां उनका फोन लॉक कर सकती हैं।
बता दें कि इससे पहले भी, लोन कंपनियां ऐसा कर रही थीं। जिसके तहत ग्राहक द्वारा लोन लेते समय ही फोन एक विशेष एफ इंस्टॉल किया जाता था, जिसकी मदद से लोन प्रोवाइडर फोन को रिमोटली लॉक कर सकते थे, लेकिन पिछले साल आरबीआई ने इस सुविधा पर रोक लगा दी थी।
छोटे लोन पर डिफॉल्ट (ईएमआई न चुकाना) के मामले काफी तेजी से बढ़ रह हैं। एक स्टडी के मुताबिक, भारत में मोबाइल समेत एक-तिहाई से ज्यादा इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट की खरीदारी ईएमआई के जरिए होती है। ऐसे में लोन देने वाले को लोन की वसूली में मदद के लिए भारतीय रिजर्व बैंक यह नया कदम उठा सकता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वर्तमान समय में भारत में करीब 116 करोड़ मोबाइल कनेक्शन हैं। एक अन्य रिपोर्ट से मिली आंकड़ों में बताया गया है कि भारत में 70 प्रतिशत आईफोन ईएमआई पर ही खरीदी जाती है। इसलिए, आरबीआई का यह कमद बैंकों और NBCFs के लिए काफी मददगार साबित हो सकता है। अगर आप भी लोन पर मोबाइल फोन खरीदते हैं, तो समय पर ईएमआई चुकाना बहुत जरूरी है। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपका फोन लॉक हो सकता है। इसके साथ ही लोन लेते समय सभी शर्तों को ध्यान से पढ़ें के बाद ही अपनी सहमति दें।
ये भी पढ़ें: केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ी राहत, मोदी सरकार ने मान ली ये मांग; जानें किसे मिलेगा फायदा
भारतीय रिजर्व बैंक ने अभी इस नियम को लागू नहीं किया है, बल्कि इस पर विचार-विमर्श कर रहा है। लोन प्रोवाइडर्स और कंज्यूमर राइट्स ऑर्गेनाइजेशन से सलाह के बाद ही इस पर अंतिम फैसला लिया जाएगा। उम्मीद है कि आने वाले कुछ महीनों में इसपर फैसला लिया जा सकता है।