जेएसडब्ल्यू ग्रुप के चेयरमैन सज्जन जिंदल (सौ. सौशल मीडिया )
गुवाहाटी : हाल ही में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने अपने राज्य में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए एडवांटेज असम 2.0 निवेश एवं अवसंरचना शिखर सम्मेलन नाम के कार्यक्रम का आयोजन किया था। जिसमें देश के बड़े दिग्गज बिजनेसमैन ने भाग लिया था।
इसी कड़ी में जेएसडब्ल्यू समूह के चेयरमैन सज्जन जिंदल ने मंगलवार को ये कहा है कि कंपनी असम में सीमेंट मैन्युफैक्चरिंग, रिन्यूऐबल और थर्मल पावर सेक्टर में इंवेस्टमेंट करेगी। इस बिजनेस समिट में जिंदल ने ये भी कहा है कि असम तेजी से डेव्हलप कर रहा है और जेएसडब्ल्यू ग्रुप इस डेव्हलप्मेंट जर्नी का हिस्सा बनने के लिए प्रतिबद्ध है।
याद आया बचपन
तिनसुकिया में अपने नाना-नानी के पास बचपन में बिताए समय को याद करते हुए जिंदल ने असम के साथ एक पर्सनल जुड़ाव का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि जब मैं बचपन में यहां आता था, तो मेरे नानाजी मुझे लोकल लेजेंडस की बहादुरी की कहानियां सुनाते थे। अब, जब मैं यहां आता हूं, तो यहां हो रहे विकास को देखकर मुझे बेहद खुशी होती है।
उन्होंने देश की इकोनॉमिकल ग्रोथ में पूर्वोत्तर के रणनीतिक महत्व को हाईलाइट करते हुए कहा है कि भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर आगे बढ़ रहा है, इसलिए पूर्वोत्तर क्षेत्र को इसमें प्रमुख भूमिका निभानी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का इस एरिया के साथ स्पेशल अटेचमेंट है और उन्होंने इस बात पर जोर दिया है कि जब पूर्वोत्तर ग्रोथ करेगा तो देश भी ग्रो करेगा।
जिंदल ने नेशनल हाईवे, एयरपोर्ट्स और लॉजिस्टिक्स पार्कों के विस्तार की ओर इशारा करते हुए कहा कि पूर्वोत्तर अब देश के बाकी हिस्सों की तरह ही प्रगति कर रहा है, जिसे ‘डबल इंजन’ वाली सरकार चला रही है। ‘डबल इंजन’ सरकार का अर्थ राज्य और केंद्र में भारतीय जनता पार्टी यानी भाजपा की सरकार होने से है।
असम में निवेश में जेएसडब्ल्यू समूह की रूचि की पुष्टि करते हुए उन्होंने कहा है कि हम राज्य में सीमेंट मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में निवेश के अवसरों पर विचार कर रहे हैं। जिंदल ने कहा है कि विकास को रफ्तार देने में इलेक्ट्रिसिटी एक और अहम सेक्टर है।
बिजनेस की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
हम राज्य में रिन्यूऐबल और थर्मल पावर सेक्टर में निवेश की संभावना तलाश रहे हैं। हम यहां सबसे बड़े थर्मल पावर प्लांट में निवेश करेंगे, जिससे तेज रफ्तार से विकास के लिए बिजली की जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा है कि असम सरकार ने इंडस्ट्रीज को बढ़ावा देने के लिए कदम उठाए हैं और हमें उम्मीद है कि यह समिट राज्य को ग्लोबल इंवेस्टमेंट सेंटर बनाएगा।
(एजेंसी इनपुट के साथ)