इंडिगो एयरलाइन, (फाइल फोटो)
IndiGo Crisis: इंडिगो संकट बीते आठ दिनों से जारी है और देश के तमाम एयरपोर्ट्स पर यात्री परेशान नजर आ रहे हैं। सरकार की सख्ती और तमाम कोशिशों के बाद भी अभी तक इंडिगो एयरलाइंस का संचालन पूरी तरह से ट्रैक पर नहीं आ सकता है। हर रोज सैकड़ों फ्लाइट्स कैंसिल हो रही हैं। इससे जहां इंडिगो और इसके शेयरों में पैसे लगाने वालों को भारी नुकसान हो रहा है, तो वहीं दिल्ली का भी दिवाला सा निकल गया है। चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (CTI) ने इंडिगो क्राइसिस से अकेले दिल्ली के कारोबारियों और टूरिज्म सेक्टर को हुए नुकसान का आंकड़ा पेश किया है।
सीटीआई के चेयरमैन बृजेश गोयल के मुताबिक, इंडिगो एयरलाइंस के घटनाक्रम से दिल्ली के व्यापार, पर्यटन समेत अन्य तमाम सेक्टर्स को 1000 करोड़ रुपये के कारोबार का नुकसान हुआ है। यही नहीं इंडिगो संकट की वजह से दिल्ली में बीते 10 दिनों का फुटफॉल 25 फीसदी तक गिर गया है। इसके चलते यहां मौजूद होटल, रेस्टोरेंट, बैंक्वेट्स और रिसोर्ट की हजारों बुकिंग भी कैंसिल हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर इंडिगो फ्लाइट कैंसिलेशन की इस समस्या से दिल्ली के कई उद्योगों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है।
इंडिगो संकट शुरू होने से अब तक करीब 4500 से ज्यादा उड़ानें रद्द हो चुकी हैं और इनके कैंसिलेशन का ये आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। सीटीआई चेयरमैन बृजेश गोयल के मुताबिक, रोजाना दिल्ली एयरपोर्ट से 1.5 लाख से ज्यादा लोग यात्रा करते हैं, जिनमें से करीब 50,000 व्यापारी और बिजनेसमैन होते हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों से यात्रा करने वाले व्यापारियों की संख्या में बड़ी गिरावट आई है। दिल्ली के बाजारों में भी बाहर से बहुत कम लोग आ पा रहे हैं, जिसका सीधा असर यहां मौजूद व्यापार पर पड़ रहा है।
दिल्ली स्थित मनोज ट्रेवल्स के डायरेक्टर मनोज खंडेलवाल ने बताया कि दिल्ली में यह मौसम टूरिज्म का होता है, जो जनवरी के मध्य तक चलता है लेकिन इंडिगो संकट की वजह से क्रिसमस, न्यू ईयर को लेकर हुई बुकिंग पर भी इसका असर पड़ने लगा है। बृजेश गोयल की मानें, तो दिल्ली के व्यापार को 1000 करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान है।
ये भी पढ़ें: भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर बड़ा अपडेट… दिल्ली ने अमेरिकी कृषि पर दिया ‘बेहतरीन ऑफर’
पर्यटकों के होटल, पर्यटन स्थलों पर घूमने के लिए टूरिस्ट व्हीकल, टूरिस्ट गाइड, रेस्टोरेंट पहले से बुक थे, जो कैंसिल हुए हैं। वहीं डेस्टिनेशन वेडिंग जैसे आयोजनों में भी भारी नुकसान हुआ है, जहां मेहमान ही नहीं कुछ मामलों में दूल्हा-दुल्हन के परिवार वाले भी नहीं पहुंच पाए। जहां फ्लाइट कैंसिलेशन की समस्या के चलते इंडिगो के यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा है, तो वहीं इस एयरलाइन कंपनी के शेयरों में निवेश करने वाले निवेशकों को भी तगड़ा घाटा हुआ है