भारत Vs पाकिस्तान (सौ. सोशल मीडिया )
इस्लामाबाद : 22 अप्रैल को पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी साजिश को अंजाम दिया था। जिसके बाद से ही दोनों देशों के बीच में तनावपूर्ण माहौल देखने के लिए मिल रहा था। भारतीय सशस्त्र बल ने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर किया था। इसी दौरान भारत ने पाक के साथ सभी प्रकार के ट्रेड संबंधों को रोक दिया था।
हालांकि अभी इसी को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। जिसके अनुसार ऑपरेशन सिंदूर में हुए टेंशन और बॉर्डर बंद होने के बाद भी दोनों देशों का द्विपक्षीय व्यापार मई के महीने में मुख्य रुप से तीसरे देश के जरिए चालू था।
न्यूज पेपर ‘डॉन’ ने स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान यानी एसबीपी के आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया कि ऑफिशियल आंकड़ों से पता चला है कि भारत से इंपोर्ट पिछले वित्त वर्ष 2024-25 के जुलाई-मई के दौरान 3 साल के हाई लेवल पर पहुंच गया। इसने बताया कि पिछले वित्त वर्ष के पहले 11 महीनों में भारत से इंपोर्ट कुल 21.15 करोड़ डॉलर रहा, जो फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में 20.7 करोड़ डॉलर और फाइनेंशियल ईयर 2022-23 में 19 करोड़ डॉलर से ज्यादा था।
अकेले मई में – जब पहले हफ्ते में 4 दिवसीय संघर्ष छिड़ा था। इंपोर्ट 1.5 करोड़ डॉलर रहा, जो पिछले साल इसी महीने के 1.7 करोड़ डॉलर से थोड़ा कम था। हालांकि, भारत को पाकिस्तान का एक्सपोेर्ट नगण्य रहा। फाइनेंशियल ईयर 2023-24 और फाइनेंशियल ईयर 2022-23 में एक्सपोर्ट क्रमशः 34.4 लाख डॉलर और 3.3 लाख डॉलर रहा – जो द्विपक्षीय व्यापार की ज्यादातर एकतरफा प्रकृति को उजागर करता है।
पाकिस्तान और भारत के बीच फॉर्मल ट्रेड रिलेशन साल 2019 से प्रभावित हैं। हालांकि, 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के बाद, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई थी, भारत ने कई कदम उठाए। इनमें अटारी-वाघा बॉर्डर को तत्काल बंद करना भी शामिल था, जिसका उपयोग कुछ प्रकार के सामानों की आवाजाही के लिए किया जाता था। जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान ने भी ऐलान किया था कि भारत के साथ सभी ट्रेड, जिसमें पाकिस्तान के माध्यम से किसी भी तीसरे देश के साथ व्यापार भी शामिल है, तत्काल निलंबित किया जाता है।
GTRI ने सरकार को चेताया, अमेरिका के साथ एग्री प्रोडक्ट के इंपोर्ट का है मामला
आपको बता दें कि मई के महीने में पाकिस्तान के द्वारा पहलगाम आतंकी हमले की साजिश रचने के बाद भारत ने पाक के खिलाफ सख्त एक्शन लिया हैं। जिसमें भारत ने सिंधु जल समझौता रद्द करने के साथ ही पाकिस्तान के साथ सभी प्रकार के रिश्तों को भी खत्म करने की बात कही थी।
(एजेंसी इनपुट के साथ)