सोना-चांदी हुआ सस्ता, (डिजाइन फोटो/ नवभारत लाइव)
Gold And Silver Price Today: सोना और चांदी खरीदारों के लिए राहत भरी खबर है। गुरुवार को वैश्विक अस्थिरता में कमी आने के चलते दोनों कीमती घातुओं की कीमतों में 19,386 रुपए तक की गिरावट देखने को मिली। इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के मुताबिक, चांदी का दाम 19,386 रुपए कम होकर 2,99,711 रुपए प्रति किलो हो गया है, जो कि पहले 3,19,097 रुपए प्रति किलो था।
चांदी के साथ सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। 24 कैरेट सोने का दाम 3,099 रुपए कम होकर 1,51,128 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है, जो कि पहले 1,54,227 रुपए प्रति 10 ग्राम था।
22 कैरेट सोने की कीमत 1,41,272 रुपए प्रति 10 ग्राम से कम होकर 1,38,433 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है। 18 कैरेट सोने का दाम 1,15,670 रुपए प्रति 10 ग्राम से कम होकर 1,13,346 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है। सोने और चांदी की कीमतों के कम होने से उन लोगों को राहत मिलेगी, जो कि सोने और चांदी की कीमतों के कम होने का इंतजार कर रहे थे।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी में मिलाजुला कारोबार हो रहा है। खबर लिखे जाने तक सोना 0.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4,831 डॉलर प्रति औंस और चांदी 1.01 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 93 डॉलर प्रति औंस पर था।
जानकारों के मुताबिक, घरेलू बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में कमी की वजह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अस्थिरता का कम होना है, जो कि स्विट्जरलैंड के दावोस में चल रहे वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (डब्ल्यूईएफ) में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भाषण के बाद कम हुई है।अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा है कि ग्रीनलैंड के मुद्दे को बातचीत से सुलझाएंगे और यूरोपीय देशों पर लगाए गए टैरिफ को फिलहाल के लिए टाल दिया है, जो कि एक फरवरी से लगने वाले थे।
यह भी पढ़ें: Gold-Silver ETFs Crash: गोल्ड-सिल्वर ईटीएफ क्रैश, अचानक 12% तक गिरा भाव; क्यों आई बड़ी गिरावट?