गौतम अडाणी, (चेयरपर्सन, अडाणी समूह)
गुरूवार को दोपहर में गुजरात के अहमदाबाद में एक बड़ा विमान हादसा हो गया है। एयर इंडिया की फ्लाइट नंबर 171 के हादसे में क्रैश होने की खबर सामने आयी है। सूत्रों के अनुसार, इस प्लेन में करीब 242 पैसेंजर्स के सवार होने की जानकारी मिली है। जिसके बाद से ही देश में इस हादसे को लेकर लोगों के रिएक्शन आना शुरू हो गए हैं। एशिया के दूसरे सबसे बड़े बिजनेसमैन गौतम अडानी ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
भारत के दिग्गज बिजनेसमैन गौतम अडानी ने इस हादसे पर दुख जताया है। साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस घटना को लेकर ट्वीट भी किया है। इस ट्वीट में उन्होंने इस हादसे से ग्रस्त परिवारों के प्रति संवेदना जतायी है।
गौतम अडानी ने अपने एक्स अकाउंट पर इस हादसे को लेकर एक पोस्ट किया है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि एयर इंडिया की फ्लाइट नंबर 171 की इस त्रासदी के कारण हम सदमे में हैं और बहुत दुखी है। जिन परिवारों ने अपने अपनों को खोया है, उनकी प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं हैं। साथ ही उन्होंने लिखा है कि हम सभी अथॉरिटीज के साथ मिलकर काम भी कर रहे हैं और परिवारों को हरसंभव मदद पहुंचाने की ओर ध्यान दे रहे हैं।
We are shocked and deeply saddened by the tragedy of Air India Flight 171. Our hearts go out to the families who have suffered an unimaginable loss. We are working closely with all authorities and extending full support to the families on the ground. 🙏🏽
— Gautam Adani (@gautam_adani) June 12, 2025
खबरों के अनुसार, लंदन के लिए अहमदाबाद से टेकऑफ के 1 मिनट अंदर ही प्लेन क्रैश हो गया था। हवा में तकरीबन 625 फीट की ऊंचाई पर पहुंचने ही प्लेन के क्रैश होने की खबर सामने आयी है। फ्लाइट एआई 171 में 2 पायलट और 10 केबिन क्रू सहित 242 लोग सवार थे। फ्लाइट की कमान फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर के साथ कैप्टन सुमीत सभरवाल संभाल रहे थे।
इस एयरक्राफ्ट में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी मौजूद थे। हादसे की तस्वीरें काफी भयानक हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, एक पेड़ से विमान के टकराने के कारण ये हादसा हुआ है। हालांकि इसके बारे अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आयी हैं।