
गौतम अदाणी (सौजन्य : सोशल मीडिया )
नई दिल्ली : भारत के सबसे बड़े दिग्गज बिजनेसमैन गौतम अदाणी ने कल ही प्रयागराज में महाकुंभ के आयोजन पहुंचे। महाकुंभ पहुंचकर गौतम अदाणी ने लोगों को खुद अपने हाथों से खाना बनाकर खिलाया और आज ही अदाणी ग्रुप को इस अच्छे काम का फल मिलता हुआ दिख रहा है। अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी एनर्जी सोल्यूशंस लिमिटेड यानी एईएसएल को 25,000 करोड़ रुपये की कीमत का भादला-फतेहपुर एचवीडीसी प्रोजेक्ट मिल गया है।
आपको बता दें कि ये अदाणी ग्रुप को मिला अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर है। एईएसएल ने मंगलवार को शेयर बाजार को ये जानकारी दी है कि वे इस प्रोजेक्ट के माध्यम से 6 गीगावॉट रिन्यूऐबेल एनर्जी को उत्तरी भारत के अलग-अलग सेंटरों तक पहुंचाने का काम करने वाली है।
कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि राजस्थान के भादला और उत्तर प्रदेश के फतेहपुर के बीच प्रस्तावित प्रोजेक्ट के मिलने के बाद कंपनी की ऑर्डरबुक बढ़कर 54,761 करोड़ रुपये तक हो गई है। अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी एनर्जी सोल्यूशंस लिमिटेड ने कहा है कि ये अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर है। कंपनी ने इस प्रोजेक्ट को 4.5 सालों में पूरा करने का टारगेट सेट करके रखा है। एईएसएल ने ये प्रोजेक्ट शुल्क-आधारित प्रतिस्पर्धी बोली यानी टीबीसीबी के अंतर्गत हासिल किया। हालांकि कंपनी को ये डील 20 जनवरी 2025 को ही मिल गयी थी, लेकिन कंपनी ने मंगलवार को शेयर मार्केट में ये जानकारी दी है।
बिजनेस की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
मंगलवार को शेयर बाजार बंद होने के बाद में ये प्रोजेक्ट से संबंधित जानकारी सामने आयी है। वैसे अदाणी एनर्जी सोल्यूशंस के शेयरों में मामूली गिरावट आयी है। शेयर बाजार बंद होने के बाद बीएसई पर कंपनी का शोयर 0.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ 813.35 रुपये पर क्लोज हुआ है। हालांकि कंपनी का शेयर बड़ी तेजी के साथ 819.95 रुपये पर खुला हुआ था और बिजनेस सेशन के दौरान 826 रुपये पर आ गया था। इसके बाद मार्केट में गिरावट आने के बाद कंपनी का शेयर 803.20 रुपये पर भी पहुंच गया था। बुधवार को कंपनी के शेयरों का क्या हाल रहने वाला है ये देखने लायक होगा।






