डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया (सौ. सोशल मीडिया )
नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का आयोजन हो रहा है। आस्था का ये महापर्व 13 जनवरी से 26 फरवरी तक चलने वाला है। इस महाकुंभ में भक्तों के पवित्र स्नान के लिए रिकॉर्ड संख्या में जुटने के साथ ही प्रमुख उपभोक्ता सामान यानी एफएमसीजी कंपनियों ने संगम एरिया में अपनी उपस्थिति दर्ज करवायी है। डाबर, पेप्सिको, डेटॉल, कोका कोला जैसे लीडिंग ब्रांड और आईटीसी और रिलायंस जैसे कॉरपोरेट हाउसेज ने प्रयागराज में शिविर आश्रम स्थापित किए हैं।
ये प्रमुख कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स के साथ ही पानी का वितरण भी कर रही है। ये एफएमसीजी कंपनियां आने वाले दिनों में महाकुंभ में अपनी उपस्थिति को बढ़ाने की कोशिश कर रही है। शहरी बाजारों में एफएमसीजी प्रोडक्ट्स की बढ़ती कीमतों और कम सेल्स के कारण चुनौतियों का सामना करने वाले ब्रांड्स को ग्रामीण जनसंख्या के साथ जोड़ने के लिए कोशिश कर रही हैं।
बताया जा रहा है कि महाकुंभ में तकरीबन 40 करोड़ लोगों के शामिल होने का अनुमान लगाया जा रहा है। देश के दिग्गज बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज की एफएमसीजी यूनिट रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड यानी आरसीपीएल भक्तों की यात्रा को बेहतर बनाने के लिए अपने कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के साथ सर्विस उपलब्ध करवा रही हैं। साथ ही एफएमसीजी कंपनी रेकिट अपने मुख्य स्वच्छता ब्रांड डेटॉस के जरिए कुंभ में लगभग 15,000 सफाई कर्मचारियों को ट्रेनिंग देकर और उन्हें साबुन उपलब्ध करवा कर मदद कर सकती है।
घरेलू एफएमसीजी कंपनी डाबर ने कहा है कि उनकी कंपनी महाकुंभ के दौरान उपभोक्ताओं के साथ संपर्क को मजबूत करने के लिए काम कर रही है। डाबर इंडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी यानी सीईओ मोहित मल्होत्रा ने कहा है कि ऐसे पारंपरिक आयोजनों के दौरान हम उपभोक्ताओं के साथ सीधे जुड़ने का मौका मिलता हैं। उन्होंने आगे कहा है कि हमारे प्रमुख पावर ब्रांड जैसे डाबर रेड पेस्ट, डाबर आंवला हेयर ऑयल, डाबर च्यवनप्राश, डाबर हनी, वाटिका, हाजमोला और हनीटस महाकुंभ के दौरान ग्राहकों को जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं।
सॉफ्ट ड्रिंक की मुख्य कंपनी कोका कोला अपने बेवरेज के पोर्टफोलियो को लोकल खाने की चीजों और स्वाद के साथ जोड़ने जा रही है। कोका-कोला इंडिया और दक्षिण पश्चिम एशिया की उपाध्यक्ष-विपणन ग्रीष्मा सिंह ने कहा है कि हम महाकुंभ कार्यक्रम के जरिए सामाजिक असर पैदा के लिए प्रतिबद्ध हैं।
आईटीसी के एक प्रवक्ता ने ये कहा है कि बिंगो! पारंपारिक प्रॉप्स का इस्तेमाल करके फेमस लोकल सॉन्ग्स पर रील बनाने और फ्यूजन फूड पेश करने जैसी पहल के साथ ब्रांड के बूथ पर उत्तर प्रदेश की लोकल संस्कृति को भी जिंदा रखेगा।