फ्लिपकार्ट क्विक डिलीवरी सर्विस (डिजाइन फोटो)
नवभारत बिजनेस डेस्क : वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट क्विक सप्लाई के लिए बढ़ती उपभोक्ता मांग को देखते हुए इंस्टैंट कॉमर्स सेक्शन के विस्तार का इरादा बना रही है। ब्लिंकिट, स्विगी इंस्टामार्ट, जेप्टो और बिगबास्केट जैसे इंस्टैंट सप्लाई प्लैटफॉर्म से बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच फ्लिपकार्ट बेंगलुरु, मुंबई और दिल्ली-एनसीआर में ‘मिनट्स’ सेगमेंट के तहत अपनी क्वक कॉमर्स सर्विस का ट्रायल कर रही है।
बाजार आसूचना मंच ‘डेटम इंटेलिजेंस’ की एक रिपोर्ट के अनुसार, इंस्टैंट कॉमर्स मार्केट का आकार वर्ष 2030 तक 40 अरब डॉलर हो जाने की उम्मीद है। यह 2024 में 6.1 अरब डॉलर से अधिक रहने का अनुमान है। फ्लिपकार्ट में कॉरपोरेट मामलों के मुख्य अधिकारी रजनीश कुमार ने न्यूज एजेंसी से कहा, “हमारे लिए ग्राहक-केंद्रित होना महत्वपूर्ण है। कोलकाता, दिल्ली, बेंगलुरु और मुंबई जैसे शहरों में ग्राहक तेजी से आपूर्ति की मांग कर रहे हैं। हम इस सेवा का परीक्षण कर रहे हैं और बेंगलुरु, मुंबई और दिल्ली में यह सेवा शुरू हो चुकी है।”
हालांकि कुमार ने नए शहरों में क्विक सप्लाई सर्विस के एक्सपेंशन के लिए कोई समयसीमा नहीं बताई है। देश में ऑनलाइन खरीदारी का कुल आकार इस समय करीब 70 अरब डॉलर है लेकिन यह कुल खुदरा बाजार का सिर्फ सात प्रतिशत शेयर है। कुमार ने कहा, “हमारा मानना है कि भारत में खुदरा क्षेत्र के समग्र विकास के साथ इसमें उल्लेखनीय वृद्धि होगी। उद्योग के आंकड़े बताते हैं कि 2028 तक ई-कॉमर्स भारत के खुदरा बाजार का लगभग 12 प्रतिशत हिस्सा होगा।”
अब देखना यह होगा कि फ्लिपकार्ट की यह नई क्विक सप्लाई सर्विस कितना कारगर साबित होता है और किन-किन शहरों में इसकी नई सर्वसेस सफल हो पाती है। आपको जानकारी के लिए बताे चलें कि ऑनलाइन शॉपिंग पेलैटफॉर्म फ्लिपकार्ट हमेशा नए-नए प्रयोग करते रहता है। इसने हाल ही ठीक कुछ महीने पहले फ्लिपकार्ट यूपीआई और रिचार्ज सर्विसेस जैसे कई सेवाओं को लॉन्च किया है, जिसका इस्तेमाल यूर्जस बड़े ही आसनी के साथ कर रहे हैं।