एलन मस्क (सौजन्य : सोशल मीडिया)
नई दिल्ली : दुनिया के सबसे अरबपतियों में शुमार एलन मस्क की नेटवर्थ में दिवाली से पहले जबरदस्त उछाल आया है। बताया जा रहा है कि गुरूवार को एलन मस्क की संपत्ति में 33.5 अरब डॉलर यानी करीब 28,16,49,74,25,000 रुपये का बढ़त देखने को मिली है। जिसके बाद मस्क की नेटवर्थ 270 अरब डॉलर के स्तर पर पहुंच गई है। एलन मस्क की इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला के शेयरों में 22 फीसदी की भारी भरकम तेजी देखी जा रही है और ये साल 2013 से अब तक कंपनी का एक ही दिन में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन रहा है।
तीसरी तिमाही के रिजल्ट सामने आने के बाद से ही कंपनी के शेयरों में उछाल देखा जा रहा है। एलन मस्क की टेस्ला में करीब 13 फीसदी हिस्सेदारी बतायी जा रही है। टेस्ला में एलन मस्क की करीब 3/4 हिस्सेदारी है। टेस्ला के अलावा भी मस्क की स्पेसएक्स, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स, एआई वेंचर xAI में भी हिस्सेदारी है। बताया जा रहा है कि एलन मस्क की इस साल की नेटवर्थ में 41.2 अरब डॉलर की बढ़त देखी जा सकती है।
ये भी पढ़ें : – इस फेस्टिव सीजन ऑनलाइन फूड ऑर्डर करने पर जेब को लगेगी भारी चोट
दुनिया के सबसे अरबपतियों की सूची में अमेजॉन के फाउंडर जेफ बेजोस दूसरे स्थान पर है, जिनकी कुल संपत्ति 209 अरब डॉलर की है। मेटा प्लेटफॉर्म के मालिक और सीईओ मार्क जकरबर्ग इस सूची में तीसरे स्थान पर है, जिनकी कुल नेटवर्थ करीब 201 अरब डॉलर रही है। इस कैलेंडर ईयर में उनकी कुल संपत्ति में तकरीबन 72.9 अरब डॉलर का उछाल देखा गया है। इस साल कमाई के मामले में एनवीडिया के सीईओ जेन्सन हुआंग सबसे आगे निकल गए हैं। इस साल उनकी नेटवर्थ में कुल 78.6 अरब डॉलर की बढ़त देखी गई है। इस बढ़त के साथ हुआंग 123 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के सबसे अमीरों की सूची में 11वें नंबर हैं।
भारत और एशिया के सबसे बड़े उद्योगपति के रुप में जाने वाले रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी पर इस समय 100 अरब डॉलर के क्लब से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। गुरूवार को उनकी नेटवर्थ में 13.2 करोड़ डॉलर की बढ़त दर्ज हुई थी। जिसके कारण वो 101 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया की सबसे अमीरों की सूची में 17वें नंबर पर खिसक गए हैं। अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी इस सूची में 93.5 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ 18वें पायदान पर हैं। कल उनकी नेटवर्थ में कुल 76.3 करोड़ डॉलर की तेजी दर्ज की गई है।