मोहम्मद सिराज (सौ. सोशल मीडिया )
टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर और फास्ट बॉलर मोहम्मद सिराज ने भी बिजनेस की पिच पर ओपनिंग कर दी हैं। दरअसल, मोहम्मद सिराज ने अपने शहर हैदराबाद में एक रेस्टोरेंट खोला है। हैदराबाद शहर के बीचों-बीच सिराज ने जोहरफा नाम से अपने रेस्टोरेंट को लॉन्च किया है।
आपको बता दें कि सिराज के इस नए रेस्टोरेंट में फारसी, मुगलई और अरबी डिशेज के साथ ही चाइनीच डिशेज का टेस्ट चखा जा सकता हैं। हालांकि सिराज ने रेस्टोरेंट को मेन्यू में खासतौर पर हैदराबादी स्वाद का भी ध्यान रखा है, जिसके चलते हैदराबाद के लोगों को ये रेस्टोरेंट काफी ज्यादा पसंद आ सकता हैं।
हैदराबाद में रेस्टोरेंट की लॉन्चिंग के दौरान सिराज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये कहा है कि जोहरफा मेरे दिल के बेहद करीब हैं। मेरे शहर हैदराबाद ने मुझे मेरी पहचान दी और ये रेस्टोरेंट मेरी ओर से हैदराबाद के लोगों के लिए एक तोहफा है। मैं चाहता हूं कि लोग यहां आएं, साथ बैठें, टेस्टी खाना खाएं और घर जैसा फील करें।
आपको बता दें कि मोहम्मज सिराज का क्रिकेटिंग करियर हैदराबाद की गलियों से शुरु होकर क्रिकेट स्टेडियम तक पहुंचा है। उन्होंने टीम इंडिया में अपनी दमदार बॉलिंग के चलते अलग जगह बनायी है। उन्होंने ना सिर्फ भारतीय मैदान बल्कि विदेशी पिच पर भी कई यादगार प्रदर्शन किए हैं। मोहम्मद सिराज ने जैसे ही अपने रेस्टोरेंट की लॉन्चिंग की खबर सोशल मीडिया पर शेयर की, उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया। क्रिकेटर्स, फैंस से लेकर फूड लवर्स तक ने उन्हें इंस्टाग्राम पर इसके लिए शुभकामनाएं दी हैं।
आपको बता दें कि इंडियन क्रिकेट टीम के कई सितारों ने रेस्टोरेंट के बिजनेस पर कदम रखा है। क्रिकेट के किंग विराट कोहली ने भी दिल्ली में वन8 कम्यून’ नाम से रेस्टोरेंट की शुरुआत की थी। इसके अलावा, क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर के भी दो रेस्टोरेंट हैं, तेंदुलकर्स और सचिन। इस लिस्ट में महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना, रविंद्र जडेजा और अब मोहम्मद सिराज का नाम शामिल हो गया हैं।