डीए में बढ़त (सौजन्य : सोशल मीडिया)
नई दिल्ली : केंद्र सरकार इस बार दिवाली के पहले सरकारी कर्मचारियों को जबरदस्त तोहफा देने की तैयारी कर रही है। खबर आ रही है कि केंद्र सरकार दिवाली से पहले महंगाई भत्ता यानी में बढ़ोतरी कर सकती है। कुछ विशेष सूत्रों ने ये जानकारी दी है कि महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत तक की बढ़त की जा सकती है। जिसका सीधा मतलब है कि 1 करोड़ से भी ज्यादा सरकारी कर्मचारियों और पेंशनधारकों को अक्टूबर महीने की सैलरी में डीए बढ़कर मिल सकता है। इसी के साथ ही 3 महीने का बकाया डीए भी मिल सकता है।
आपको बता दें कि फिलहाल सरकारी कर्मचारियों को सैलरी पर 50 प्रतिशत डीए मिलता है और सरकार के इस फैसले के बाद डीए में 3 प्रतिशत की बढ़त होने पर ये आंकड़ा 53 प्रतिशत तक हो सकता है। आज 3 बजे तक इस जानकारी की प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए घोषणा की जा सकती है।
ये भी पढ़ें :- संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का बयान, बोले- भारत ने तय किए 6G सर्विस स्टैंडर्ड
आपको बता दें कि केंद्र सरकार साल में सिर्फ 2 बार ही डीए बढ़ाती है, जो कि जनवरी और जुलाई के महीने में किया जाता है। इस बात की घोषणा मार्च के महीने में होली के आसपास और सितंबर महीने में दिवाली के आसपास की जाती है। इस घोषणा के बाद इस बढ़त का भुगतान भी किया जाता है। इस साल ऐसा हुआ है कि जुलाई के महीने की घोषणा में देरी हुई है। पहले खबर आ रही थी कि इस बात की घोषणा हरियाणा चुनाव से पहले की जा सके, लेकिन अब उम्मीद की जा रही है कि इसका ऐलान महाराष्ट्र चुनाव से पहले किया जा सकता है। हालांकि डीए में बढ़ोतरी के फैसले को लेकर कैबिनेट की मंजूरी भी दी जा चुकी है।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव सहाय ने बुधवार को राज्य सरकार से जुड़े सरकारी कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते यानी डीए में 4 प्रतिशत की बढ़त की घोषणा की है, जिससे डीए का आंकड़ा बढ़कर 50 प्रतिशत हो गया है। पत्रकारों से बातचीत के दौरान सहाय ने इस बात की घोषणा की है।
खबर आ रही है कि सरकार एमएसपी को लेकर भी बड़ा ऐलान कर सकती है। कुछ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि कैबिनेट ने 2025-26 के लिए रबी फसलों के लिए एमएसपी बढ़ाने के फैसले को भी मंजूरी दी है।