प्रतीकात्मक तस्वीर
मुंबई: शेयर मार्केट में आज कामकाज की शुरुआत तो बढ़त के साथ हुई थी, लेकिन कुछ ही देर में ऊपरी लेवल से बिकवाली हावी हो गई। इसी बीच वित्त साल की तीसरी तिमाही के रिजल्ट घोषित करने के बाद Senco Gold के शेयरों में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है। सेंको गोल्ड के शेयर 20 प्रतिशत टूटकर कामकाज कर रहे हैं।
शुक्रवार को सेंको गोल्ड के शेयर 380 रुपये के लेवल पर कामकाज के लिए ओपन हुए, लेकिन कुछ देर बाए ये 357.60 रुपये के स्तर पर आ गए, जो पिछले बंद भाव 447 रुपये के लेवल से 20 प्रतिशत की गिरावट है।
बता दें कि कंपनी ने फाइनेंशियल ईयर 2025 की तीसरी तिमाही के लिए अपने नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 69.3% की भारी गिरावट दर्ज की है, जो 33.48 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जबकि बीते साल की समान तिमाही में यह 109.32 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था। वहीं, समायोजित टैक्स के बाद मुनाफे में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है। यह सालाना आधार पर 50.9% टूटकर 53.74 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल की समान अवधि में 109.32 करोड़ रुपये था।
हालांकि, प्रॉफिट में गिरावट के बावजूद कंपनी ने ऑपरेशन से रेवेन्यू में 27.3% की अच्छी बढ़ोतरी दर्ज की है, जो वित्त साल की तीसरी तिमाही के लिए 2,102.55 करोड़ रुपये दर्ज किया गया है, जबकि वित्त साल 24 के तीसरी तिमाही में यह 1,652.20 करोड़ रुपये था।
इस दौरान, कंपनी का EBITDA साल-दर-साल 55.8% टूटकर 79.96 करोड़ रुपये पर आ गया, जबकि बीते साल की समान अवधि में 181.1 करोड़ रुपये था। EBITDA मार्जिन की बात करें तो, यह बीते साल की दिसंबर तिमाही में दर्ज 11.0% के मुकाबले 3.8% हो गया। सेंको गोल्ड ने आगे कहा कि उसने वित्त साल की तीसरी तिमाही में 27.3% सालाना कंसोलिडेटेड ग्रोथ के कारण 2,100 करोड़ रुपये से अधिक का अपना अब तक का उच्चतम तिमाही प्रदर्शन दर्ज किया है।
बिजनेस सेक्टर से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
कंपनी के CFO ने तिमाही रिजल्ट पर कहा, हमें विश्वास है कि 85-90 बिलियन डॉलर वैल्यू वाले रत्न और ज्वैलरी मार्केट की लॉन्ग टर्म संभावनाओं को देखते हुए किसी वन-ऑफ इवेंट को छोड़कर हम सालाना आधार पर 7%-8% EBITDA मार्जिन हासिल करेंगे। मौजूदा तिमाही में कम EBITDA और PAT मार्जिन कस्टम ड्यूटी से प्रभावित थे। 9 महीने का EBITDA मार्जिन 6.0% था। हमारी ब्रांड पोजिशनिंग और ऑपरेटिंग लीवरेज के आधार पर, Q4 और आगे चलकर हमें 7%-8% EBITDA मार्जिन हासिल करने की संभावना है। हम इनोवेटिव पेशकशों और प्रीमियम प्राइसिंग के जरिए से बिक्री में और सुधार करने का टार्गेट रखेंगे।