सीएम हिमंत बिस्वा सरमा (सौ. सोशल मीडिया )
गुवाहाटी : असम के शिवसागर जिले में कच्चे तेल का एक कुआं मौजूद हैं, जिसमें से गैस के रिसाव होने की खबर सामने आ रही है। इसी सिलसिले में असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शुक्रवार को
ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन यानी ओएनजीसी के द्वारा शिवसागर जिले में कच्चे तेल के कुएं को स्थायी रुप से बंद करने की बात बतायी है। पिछले 9 दिनों से इस कुएं से गैस का रिसाव हो रहा है।
शर्मा ने यहां संवाददाताओं से कहा कि ओएनजीसी ने पहले ही दो इमरजेंसी उपाय किए हैं लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ। उन्होंने कहा है कि आमतौर पर ओएनजीसी और ऑयल इंडिया लिमिटेड यानी ओआईएल इस तरह के रिसाव को रोकने के लिए 4 इमरजेंसी ट्रिक्स अपनाते हैं। ओएनजीसी ने पहले ही योजना ‘ए’ और ‘बी’ को लागू कर दिया है, लेकिन वो इसमें फेल हो गए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि एनर्जी सेक्टर की प्रमुख कंपनी अब योजना ‘सी’ लागू करेगी, जिसके अंतर्गत पूरे कुएं को स्थायी रूप से बंद कर दिया जाएगा और इसके लिए अमेरिकी विशेषज्ञ आज शाम तक शिवसागर पहुंच जाएंगे। उन्होंने कहा है कि कुएं को बंद करने का काम कल से शुरू होगा और अमेरिकी विशेषज्ञों के परामर्श से यह काम किया जाएगा। उम्मीद है कि अगले 4 या 5 दिन में यह काम पूरा हो जाएगा।
We’ve received an update from @ONGC on the ongoing operation at the RDS 147A well site in Sivasagar.
After exploring multiple approaches with great effort and precision, ONGC is now advancing with a more practical and safer strategy to cap the leak. Close to 50% of the…
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) June 20, 2025
शर्मा ने कहा कि बहुत कोशिशों एवं सटीकता के साथ कई तरीकों की खोज करने के बाद, ओएनजीसी अब रिसाव को रोकने के लिए ज्यादा व्यावहारिक एवं सुरक्षित रणनीति के साथ आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा है कि जमीनी लेवल की तैयारियां लगभग 50 प्रतिशत पहले ही पूरी हो चुकी हैं।
Air India का सबसे बुरा दौर जारी, सस्ती टिकटों के बाद भी नहीं कर रहा कोई सफर
मुख्यमंत्री ने कहा है कि हमारी प्राथमिकता रिसाव को रोकना और आसपास रहने वाले लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। यह विस्फोट 12 जून को भटियापार के बारीचुक स्थित ओएनजीसी के रुद्रसागर तेल क्षेत्र के रिग संख्या एसकेपी 135 के कुआं संख्या आरडीएस 147ए में हुआ था। सार्वजनिक क्षेत्र की ‘महारत्न’ कंपनी की ओर से एक निजी फर्म एसके पेट्रो सर्विसेज कुएं का संचालन कर रही थी।
(एजेंसी इनपुट के साथ)