अनिल अंबानी फैमिली (सौ. सोशल मीडिया )
रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्टचर के चेयरमैन अनिल अंबानी जो पिछले कुछ सालों में जबरदस्त आर्थिक तंगी का सामना कर रहे थे। यहां तक कि उन्होंने कोर्ट में नेटवर्थ को भी जीरो बता दिया था। लेकिन अब उनकी कंपनियों में ऐसा उछाल आया है, जिसने सबको हैरान कर दिया है।
पिछले कुछ दिनों में अनिल अंबानी की किस्मत ने ऐसी करवट बदली हैं, कि उनकी कंपनी शेयर मार्केट में धमाल मचा रही हैं। सबसे दिलचस्प बात तो ये हैं कि इस बदलाव के पीछे 2 इसे यूथ इंवेस्टर्स का नाम सामने आया है, जिनकी उम्र सिर्फ 29 और 33 साल हैं।
33 और 29 वर्षीय ये दो युवा कोई और नहीं बल्कि अनिल अंबानी के बेटे जय अनमोल और जय अंशुल हैं। अनिल अंबानी के बड़े बेटे जय अनमोल और जय अंशुल दोनों अनिल अंबानी की कंपनी में पार्टनरशिप निभा रहे हैं। जय अनमोल और जय अंशुल अंबानी ने जब से कंपनी की कमान संभाली है, तब से ही चीजों में बदलाव आना शुरू हो गया है। अनिल अंबानी के बड़े बेटे जय अनमोल ने रिलायंस कैपिटल लिमिटेड यानी आरसीएल को रिवाइव करने में बड़ी भूमिका निभायी हैं।
मार्च 2025 के बाद से ही रिलायंस पावर और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों ने 100 प्रतिशत से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है। जहां एक ओर इंवेस्टर को इन कंपनियों से उम्मीद नहीं थी, वहीं इन दोनों युवाओं ने समय रहते ही इन दोनों कंपनियों को पटरी पर ला दिया है। उनका ये भरोसा आम निवेशकों के लिए भी प्रेरणादायी हैं।
अब सोना नहीं चांदी देगी आपको दोगुना रिटर्न, आसमान पर पहुंचेगा सिल्वर प्राइस
इन फर्म्स ने ना सिर्फ तेजी से स्टॉक्स खरीदे हैं, बल्कि उनमें अपना लॉन्ग टर्म विश्वास भी जताया है। इन कंपनियों का मानना है कि अनिल अंबानी की कंपनियां अब कर्ज से फ्री होने की दिशा में काम कर रही हैं और सरकारी प्रोजेक्ट्स में भी तेजी से शामिल हो रही हैं। खासकर इंफ्रास्ट्रक्चर और पावर सेक्टर में सरकार के बढ़ते हुए खर्च को देखते हुए, इन कंपनियों की ग्रोथ की उम्मीद काफी मजबूत हो रही हैं।