अजाइता शाह (सौ. सोशल मीडिया )
नई दिल्ली : पूरी दुनिया में आज इंटरनेशनल विमेन्स डे मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अवसर पर भारत की कई सक्सेसफुल महिलाओं को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने एक्स हैंडल का एक्सेस दिया है। पीएम मोदी के अकाउंट से सुबह से ही भारत की सफल महिलाओं के द्वारा पोस्ट किए जा रहे हैं। इस प्लेटफॉर्म पर भारत के अलग-अलग हिस्सों की उन महिलाओं के बारे में बताया जा रहा है, जिन्होंने अलग-अलग सेक्टरों में सक्सेस हासिल की है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि इनका दृढ़ संकल्प और इनकी सफलता हमें महिलाओं की असीम क्षमता का याद दिलाती है। उन्होंने कहा है कि हम आज और हर दिन एक विकसित भारत को साकार करने में उनके योगदान की खुशी मनाते हैं। ऐसी ही एक महिला अजाइता शाह ने भी प्रधानमंत्री के एक्स हैंडल से पोस्ट की है।
अजाइता शाह ने लिखा है कि मैं महिला दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोशल मीडिया हैंडल से पोस्ट करके बहुत ज्यादा खुश हूं। मैं फ्रंटियर मार्केट्स की फाउंडर और सीईओ हूं। ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं के सामने आने वाली चुनौतियां मेरे सामने एक बहुत बड़ा मुद्दा था। ये चुनौतियां फाइनेंशियल, इंफ्रास्ट्रक्टर तक पहुंच सहित कई दूसरी हो सकती हैं। इसीलिए मैनें पिछले 20 सालों में इन चुनौतियों को कम करने में बिताए हैं। मुझे गर्व होता है कि ना सिर्फ मैं एक बदलाव लाने में सक्षम रही हूं, बल्कि मैं कई और महिलाओं को भी ऐसा करते हुए देख रही हूं।
A financially empowered woman is a confident decision-maker, independent thinker, architect of her own future and a maker of modern India! And, our nation is taking the lead in building financially empowered women. I, @Ajaita_Shah, am really delighted to be handling PM… pic.twitter.com/Jx0ony2hwS — Narendra Modi (@narendramodi) March 8, 2025
बिजनेस की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
उन्होंने आगे लिखा है कि हमारा ध्यान हमेशा महिलाओं के स्किल डेवलप्मेंट और फाइनेंशियल इनक्लूशन को सुनिश्चित करने के लिए टेक्नोलॉजी को एकीकृत करने पर रहा है। आपको ये जानकर काफी हैरानी होगी कि भारत की महिलाएं कितनी आसानी से टेक्नोलॉजी को अपना रही हैं। हमारा मेरी सहेली ऐप ग्रामीण महिलाओं को बिजनेसविमेन बनने में मदद करने के लिए टेक्नीक और एआई का उपयोग करने में एक छोटा सा योगदान है। इसने दुनिया को एग्रीकल्चर, हेल्थ सर्विस, उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुओं और वित्तीय साक्षरता जैसे अलग अलग क्षेत्रों में महिलाओं की ताकत देखने में भी सक्षम बनाया है।