एआई एक्सप्रेस (सौजन्य : सोशल मीडिया)
नई दिल्ली : एविएशन सेक्टर की नामी कंपनियों में से एक एयर इंडिया एक्सप्रेस के बारे में एक सीनियर ऑफिसर ने अहम जानकारी दी है। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अप्रैल 2025 से बिजनेस क्लास सीट वाली फ्लाइट्स का रिकॉम्बीनेशन शुरू करने का योजना बनायी है। इस योजना के अंतर्गत इकोनॉमी क्लास सीट्स पर ज्यादा ध्यान देने की बात कही है।
एविएशन कंपनी सिर्फ इकॉनमी क्लास सीट वाले, संकीर्ण बॉडी वाले विमानों के ऑपरेटिंग पर ध्यान केंद्रित कर रही है। टाटा समूह के द्वारा संचालित होने वाली एयरलाइन ने 1 अक्टूबर को एआईएक्स कनेक्ट का अपने साथ मर्जर कर लिया है। एविएशन कंपनी के पास करीब 90 विमानों का बेड़ा है और चालू वित्त वर्ष 2024-25 के अंत तक यह संख्या 110 को पार कर सकती है। मौजूदा विमानों में से 30 से ज्यादा फ्लाइट्स ‘ड्यूल क्लास’ सीट वाले हैं।
एविएशन कंपनी के एक सीनियर ऑफिसर ने बताया कि वह अप्रैल से ‘बिजनेस क्लास’ सीट वाले विमानों का रिकॉम्बीनेशन शुरू करेगी। एविएशन कंपनी केवल ‘इकॉनमी क्लास’ सीट की पेशकश करना चाहती है। एआई एक्सप्रेस वर्तमान में इकोनॉमी तथा बिजनेस क्लास सीट मुहैया कराती है। इसके बेड़े में करीब 90 फ्लाइट्स बोइंग 737 एनजी, 737-8 और ए320 फैमिली विमान हैं। चालू वित्त वर्ष के आखिरी तक इनकी कुल संख्या 110 के पार पहुंचने की उम्मीद है।
एयर इंडिया एक्सप्रेस छोटे शहरों और कस्बों को महानगरों से जोड़ने के साथ-साथ नए विदेशी डेस्टिनेशन के लिए उड़ानें संचालित करने पर ध्यान केंद्रित करेगी। इससे पहले एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रबंध निदेशक आलोक सिंह ने शुक्रवार को कहा था कि एयरलाइन छोटे तथा मझोले शहरों और कस्बों पर ध्यान केंद्रित करेगी।
ये भी पढ़ें :- आज होगी विस्तारा की बिदाई, आखिरी फ्लाइट से पहले भावुक हुए यात्री
आपको ये भी जानकारी दें कि एयर इंडिया औैर विस्तारा इन दोनों एविएशन सेक्टर की सबसे मजबूत कंपनियों के बीच में मर्जर हो चुका है। कल ही विस्तारा एयरलाइंस ने अपनी आखिरी उड़ान भरी है। विस्तारा एयरलाइंस, टाटा ग्रुप और सिंगापुर एयरलाइंस के बाच का एक ज्वाइंट वेंचर हैं। एयर इंडिया से मर्जर के बाद ये एयरलाइंस पूरी तरह से टाटा ग्रुप में शामिल हो जाएगी। विलय के बाद, विस्तारा की उड़ानें एयर इंडिया द्वारा संचालित की जाएंगी और उन्हें “2” अंक से शुरू होने वाले एक विशेष 4 अंकों के एयर इंडिया कोड से पहचाना जाएगा।
(एजेंसी इनपुट के साथ)