चंद्रशेखरन, (चेयरमैन, टाटा संस)
नई दिल्ली: टाटा संस के चेयरमैन चंद्रशेखरन ने शुक्रवार, (13 जून ) को समूह के सभी कर्मचारियों को एक भावुक पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने अमहदाबाद प्लेन क्रैश (Ahmedabad Plane Crash) को टाटा ग्रुप के इतिहास का सबसे काला दिन बताया और साथ ही कहा कि इस घटना से जुड़ी संवाद के बारे में पूरी पारदर्शिता रखी जाएगी।
अपने समूह कर्मचारियों को लिखे पत्र में चंद्रशेखरन ने कहा है कि यह हमारे लिए बेहद कठिन समय है। कल जो घटना हुई, उससे हम गहरे सदमे में हैं। हमारे लिए किसी एक व्यक्ति को खोना भी त्रासदी है, लेकिन एक साथ इतनी सारी मौतें होना समझ से पहरे हैं। उन्होंने इस घटना को टाटा समूह के इतिहास का सबसे काला दिन बताते हुए कहा कि मेरी संवेदनाएं दुर्घटना में मारे गए और घायल हुए लोगों के परिवारों और प्रियजनों के साथ हैं। हम उनके लिए यहां हैं।
टाटा संस के चेयरमैन चंद्रशेखरन ने आगे कहा कि हम भी आपकी तरह समझना चाहते हैं की इस हादसे की वजह किया है, जो फिलहाल हमारे समझ से भी परे है। बीते 24 घंटे में यूके, यूएस के साथ अपने देश की जांच टीमें अमहदाबाद पहुंच चुकी हैं। उन्होंने कहा कि एक बार जब हम घटना से जुड़ी सभी तथ्यों की पुष्टि कर लेंगे, तो हम इस त्रासदी के बारे में अपने संवाद में भी पूरी पारदर्शिता रखेंगे।
चंद्रशेखरन ने दुर्घटना पर बढ़ती अटकलों पर जनता से धैर्य रखने की अपील की है। उन्होंने यह भी कहा है कि केवल ट्रेन्ड इंवेस्टिगेटर्स ही जांच पूरी होने के बाद बता पाएंगे कि यह नियमित उड़ान कैसे इस भयावह दुर्घटना का शिकार हो गया। हादसे के कुछ देर बाद नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने गुरुवार को बताया था कि उसने अहमदाबाद प्लेन क्रैश की जांच शुरू कर दी है।
एअर इंडिया प्लेन क्रैश से बीमा कंपनियों का बुरा हाल, उठाना पड़ सकता है 1000 करोड़ रुपये का बोझ
बता दें कि गुरुवार की दोपहर अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट एआई-171 उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही क्रैश हो गई थी। डीजीसीए के प्रवक्ता ने कहा कि इस समय दुर्घटना का कोई निश्चित कारण नहीं पता चल पाया है। विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है। प्रवक्ता ने आगे कहा कि सभी संबंधित एजेंसियां इस जांच में शामिल हैं। वहीं केंद्र सरकार ने इस घटना की जांच के लिए एक हाई लेवल की कमेटी का गठन कर दिया है।