गौतम अडाणी, (चेयरमैन, अदाणी ग्रुप)
नई दिल्ली : देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन में से एक गौतम अडानी को लेकर एक बहुत बड़ी खबर सामने आयी है। अडानी ग्रुप की एक कंपनी ने सभी कंपनियों को पछाड़ कर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है। दरअसल, अडानी ग्रुप की मुख्य कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज यानी एईएल ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में नेट प्रॉफिट 7.5 गुना बढ़ गया है। इस बढ़त के साथ कंपनी का वैल्यूएशन 3,845 करोड़ रुपये हो गया।
कंज्यूमर गुड्स के उद्यम विल्मर में हिस्सेदारी सेल्स से हुए एकमुश्त प्रॉफिट और सोलर मैन्युफैक्चरिंग एवं एयरपोर्ट बिजनेस में मजबूत बढ़त के दम पर कंपनी के प्रॉफिट में जबरदस्त उछाल देखा गया है। कंपनी ने गुरूवार को शेयर मार्केट को दी एक जानकारी में ये बताया है कि जनवरी से मार्च, 2025 तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट 3,845 करोड़ रुपये रहा।
वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में भी एईएल को 450.58 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। हालांकि विल्मर की हिस्सेदारी सेल्स से एकमुश्त प्रॉफिट को समायोजित करने के बाद अडानी एंटरप्राइजेज का नेट प्रॉफिट 1,313 करोड़ रुपये रहा। विल्मर में हिस्सेदारी सेल्स से कंपनी को 3,286 करोड़ रुपये मिले थे।
इस मजबूत प्रदर्शन में कंपनी के सोलर एंड विंड एनर्जी और एयरपोर्ट बिजनेस का योगदान रहा। आलोच्य तिमाही में इन दोनों व्यवसायों के लिए कर-पूर्व आय यानी ईबीआईटीडीए में क्रमशः 73 प्रतिशत और 44 प्रतिशत की बढ़त हुई। इससे कंपनी की एकीकृत प्री टैक्स इनकम 19 प्रतिशत बढ़कर 4,346 करोड़ रुपये हो गई।
इस परफॉर्मेंस ने कोयले की कीमतों और मात्रा में गिरावट आने से ट्रेडिंग बिजनेस में आयी गिरावट की भरपाई की, जो सालाना आधार पर 38 प्रतिशत कम है। पूरे वित्त वर्ष यानी 2024-25 में अडानी एंटरप्राइजेज का नेट प्रॉफिट दोगुना से ज्यादा बढ़कर 7,099 करोड़ रुपये हो गया जबकि वित्त वर्ष 2023-24 में यह 3,240.78 करोड़ रुपये था।
बिजनेस की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी ने इन नतीजों के बारे में कहा है कि अडानी एंटरप्राइजेज में हम ऐसे बिजनेस बना रहे हैं जो भारत के बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर और एनर्जी सेक्टर के लिए आगे का रूट तय करेंगे। वित्त वर्ष 2024-25 में हमारा शानदार परफॉर्मेंस पैमाने, रफ्तार और स्थिरता में हमारी ताकत का डायरेक्ट रिजल्ट है। कंपनी ने कहा कि वह अपनी सोलर मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी को 150 प्रतिशत बढ़ाकर 10 गीगावाट कर रही है। इसने विंड कैपेसिटी को भी 1.5 गीगावाट से बढ़ाकर 2.5 गीगावाट कर दिया है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)