बिहार: लोकसभा चुनाव में इस बार बिहार के मुख्यमंत्रीनीतीश कुमार किंगमेकर के रूप में नजर आए। अब अगले साल बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा तेज हो गई है। आज बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंनें कहा कि वो चाहते हैं कि इस विधानसभा चुनाव में बीजेपी अपने दम पर सत्ता में आए। साथ ही मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर केंद्र सरकार नेतृत्व करे।
चौबे ने कहा कि हमारी मंशा है कि इस बार बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ बिहार में सरकार बनाए। हालांकि कि उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर कहा कि नीतीश कुमार थें, अभी भी है और आगे भी रहेंगे। हम उनको साथ लेकर चलेंगे। उन्होंन अपने आप को लेकर कहा कि मैं किसी भी पद की इच्छा के बिना अगले पांच सालों तक बिहार के जनता की सेवाल में खड़ा हूं। खास कर भागलपुर और बक्सर की जनता के बीच अपनी भूमिका अदा करता रहूंगा।
चौबे ने नीट पेपर लीक मामले को लेकर कहा कि यह हमारे लिए दुर्भाग्य की बात है। जिन्होंने भी ऐसा किया है उनके खिलाफ भारत सरकार द्वारा सीबीआई जांच बिठा दी गई है। उन्होंने न्याय की बात करते हुए कहा कि हम शिक्षा माफियाओं को किसी भी हाल में नहीं छोडेंगे। ताकि भविष्य में इस तरह की घटना कभी दोबारा ना हो। बाकि जांच के बाद सबकुछ दूध का दूध और और पानी का पानी हो जाएगा।
बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू के नेता केसी त्यागी ने उन सभी संभावनाओं को सिरे से खारिज कर दिया, जिसमें यह कहा जा रहा था कि सीएम कुमार एक बार फिर पलटी मार सकते हैं। इस मुद्दे पर सफाई देते हुए कहा कि नीतीश हमेशा से एनडीए में थे और यही रहेंगे। हालांकि कई रणनीतिकारों का कहना है कि सीएम नीतीश कबतक केंद्र में एनडीए सरकार के साथ यह बात बिहार के विधानसभा चुनाव पर निर्भर करती है।
बता दें कि इस बार बिहार में एनडीए को पूरा समर्थन मिला है। 40सीटों में 34 सीटों पर एनडीए को जीत मिली है। जिसमें जनता दल यूनाइटेड 15, बीजेपी 13 और चिराग पासवान की लोकजनशक्ति पार्टी को 5 सीटों पर जीत मिली है।