Tejashwi Yadav Targeted The Bihar Government: पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राजद नेता तेजस्वी यादव ने डबल इंजन सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता मौजूदा सरकार की नीतियों और कामकाज से बेहद नाखुश है। राज्य में भ्रष्टाचार, अपराध, बेरोजगारी और पलायन की समस्या लगातार बढ़ रही है, लेकिन सरकार सिर्फ दावे कर रही है, जमीनी सुधार नहीं दिख रहे। तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार की अर्थव्यवस्था बदहाल है और युवाओं को रोजगार देने में सरकार पूरी तरह विफल रही है। उन्होंने कहा, ‘डबल इंजन सरकार ने बिहार को सिर्फ ठगा है, न विकास हुआ, न उद्योग लगे, न ही युवाओं को नौकरी मिली।’ इस दौरान उन्होंने जीविका दीदियों (महिला स्वयं सहायता समूहों) के लिए कई बड़ी घोषणाएं कीं। उन्होंने वादा किया कि अगर उनकी सरकार बनी तो दीदियों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाएगा और 30,000 मासिक वेतन मिलेगा। साथ ही, उन्होंने कहा कि दीदियों के लिए लिए गए कर्ज पर ब्याज माफ किया जाएगा और अगले दो वर्षों तक ब्याज-मुक्त ऋण उपलब्ध रहेगा।
Tejashwi Yadav Targeted The Bihar Government: पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राजद नेता तेजस्वी यादव ने डबल इंजन सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता मौजूदा सरकार की नीतियों और कामकाज से बेहद नाखुश है। राज्य में भ्रष्टाचार, अपराध, बेरोजगारी और पलायन की समस्या लगातार बढ़ रही है, लेकिन सरकार सिर्फ दावे कर रही है, जमीनी सुधार नहीं दिख रहे। तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार की अर्थव्यवस्था बदहाल है और युवाओं को रोजगार देने में सरकार पूरी तरह विफल रही है। उन्होंने कहा, ‘डबल इंजन सरकार ने बिहार को सिर्फ ठगा है, न विकास हुआ, न उद्योग लगे, न ही युवाओं को नौकरी मिली।’ इस दौरान उन्होंने जीविका दीदियों (महिला स्वयं सहायता समूहों) के लिए कई बड़ी घोषणाएं कीं। उन्होंने वादा किया कि अगर उनकी सरकार बनी तो दीदियों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाएगा और 30,000 मासिक वेतन मिलेगा। साथ ही, उन्होंने कहा कि दीदियों के लिए लिए गए कर्ज पर ब्याज माफ किया जाएगा और अगले दो वर्षों तक ब्याज-मुक्त ऋण उपलब्ध रहेगा।