Bihar Assembly Elections: बिहार में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। जिसके बाद टिकट देने और नाम काटने का सिलसिला भी तेज हो गया है। इसी कड़ी में बिहार चुनाव को लेकर सियासी हलचल के बीच पटना में जमकर ड्रामा हुआ। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के 10, सर्कुलर रोड स्थित आवास के बाहर उस समय हंगामा मच गया, जब मधुबन विधानसभा सीट से टिकट के दावेदार रहे मदन शाह अचानक वहां पहुंच गए और जोरदार प्रदर्शन करने लगे। मदन साह मधुबन विधानसभा सीट से राजद के टिकट के प्रबल दावेदार माने जा रहे थे। लेकिन इस सीट से जब उन्हें पार्टी ने टिकट नहीं दिया तब वो अचानक लालू के आवास के बाहर पहुंच गए। यहां वो रोते-बिलखते नजर आ रहे थे। वो रो-रोकर टिकट नहीं मिलने का दर्द बयां कर रहे थे। मदन साह ने यह भी आरोप लगाया कि राजद ने उनसे टिकट के बदले पैसे मांगे थे, लेकिन जब उन्होंने पैसे नहीं दिए तब पार्टी ने उनका टिकट काटकर संतोष कुशवाहा को दे दिया और उनसे पैसे ले लिए।
Bihar Assembly Elections: बिहार में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। जिसके बाद टिकट देने और नाम काटने का सिलसिला भी तेज हो गया है। इसी कड़ी में बिहार चुनाव को लेकर सियासी हलचल के बीच पटना में जमकर ड्रामा हुआ। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के 10, सर्कुलर रोड स्थित आवास के बाहर उस समय हंगामा मच गया, जब मधुबन विधानसभा सीट से टिकट के दावेदार रहे मदन शाह अचानक वहां पहुंच गए और जोरदार प्रदर्शन करने लगे। मदन साह मधुबन विधानसभा सीट से राजद के टिकट के प्रबल दावेदार माने जा रहे थे। लेकिन इस सीट से जब उन्हें पार्टी ने टिकट नहीं दिया तब वो अचानक लालू के आवास के बाहर पहुंच गए। यहां वो रोते-बिलखते नजर आ रहे थे। वो रो-रोकर टिकट नहीं मिलने का दर्द बयां कर रहे थे। मदन साह ने यह भी आरोप लगाया कि राजद ने उनसे टिकट के बदले पैसे मांगे थे, लेकिन जब उन्होंने पैसे नहीं दिए तब पार्टी ने उनका टिकट काटकर संतोष कुशवाहा को दे दिया और उनसे पैसे ले लिए।