Chandan Mishra Murder Case: पटना के राजा बाजार स्थित पारस एचएमआइआइ हास्पिटल के प्राइवेट वार्ड में घुसकर सजायाफ्ता चंदन मिश्रा की गोलियों से भूनकर हत्या मामले में कोलकाता से गिरफ्तार मुख्य आरोपित तौसीफ रजा उर्फ बादशाह, उसके मौसेरे भाई निशु खान, सहयोगी हर्ष और भीम को पटना लाया जा रहा है।रविवार को सभी आरोपितों को कोलकाता के अलीपुर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 48 घंटे की ट्रांजिट रिमांड पर लिया गया। एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने इन सभी की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा पटना पहुंचने के बाद सभी से पूछताछ की जाएगी। प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि चंदन की हत्या की साजिश पटना के समनपुरा इलाके में निशु खान के आवास पर ही रची गई थी। पूरी घटना में आठ से नौ लोगों की संलिप्तता सामने आई है। चारों शूटरों की तलाश में अलग-अलग ठिकानों पर बिहार एसटीएफ और एसआइटी छापेमारी कर रही है। जिस कार से तौसीफ रजा फरार हुआ था, उसे भी कोलकाता से जब्त कर लिया गया है। इधर बिहार एसटीएफ चारों आरोपितों को कोलकाता से लेकर रवाना हो गई है।
ये भी देखें: माई-बहिन योजना: प्रशांत किशोर का RJD से सवाल- डेढ़ लाख करोड़ कहां से लाएंगे?
Chandan Mishra Murder Case: पटना के राजा बाजार स्थित पारस एचएमआइआइ हास्पिटल के प्राइवेट वार्ड में घुसकर सजायाफ्ता चंदन मिश्रा की गोलियों से भूनकर हत्या मामले में कोलकाता से गिरफ्तार मुख्य आरोपित तौसीफ रजा उर्फ बादशाह, उसके मौसेरे भाई निशु खान, सहयोगी हर्ष और भीम को पटना लाया जा रहा है।रविवार को सभी आरोपितों को कोलकाता के अलीपुर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 48 घंटे की ट्रांजिट रिमांड पर लिया गया। एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने इन सभी की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा पटना पहुंचने के बाद सभी से पूछताछ की जाएगी। प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि चंदन की हत्या की साजिश पटना के समनपुरा इलाके में निशु खान के आवास पर ही रची गई थी। पूरी घटना में आठ से नौ लोगों की संलिप्तता सामने आई है। चारों शूटरों की तलाश में अलग-अलग ठिकानों पर बिहार एसटीएफ और एसआइटी छापेमारी कर रही है। जिस कार से तौसीफ रजा फरार हुआ था, उसे भी कोलकाता से जब्त कर लिया गया है। इधर बिहार एसटीएफ चारों आरोपितों को कोलकाता से लेकर रवाना हो गई है।
ये भी देखें: माई-बहिन योजना: प्रशांत किशोर का RJD से सवाल- डेढ़ लाख करोड़ कहां से लाएंगे?