कॉन्सेप्ट फोटो
पटना में एक प्रमुख व्यापारी गोपाल खेमका की रात को गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना गांधी मैदान थाना क्षेत्र के राम गुलाम चौक के पास हुई। खेमका को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। पुलिस इस मामले की गहन जांच में जुट गई है। फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और सबूत इकट्ठा किए हैं। इसके बाद राज्य के कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहा है।
बता दें कि साल 2025 में केवल पटना जिले में जनवरी से लेकर जून 2025 तक कुल 175 हत्याएं दर्ज की गईं। यह आंकड़ा बेहद चिंताजनक है, क्योंकि इसका मतलब है कि हर 25 घंटे में एक हत्या का औसत हो रहा है।
तेजस्वी यादव ने पटना में व्यापारी की गोली मारकर हत्या के मामले पर गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि ये घटना थाना से चंद कदम की दूरी पर हुई है, जो यह दर्शाता है कि बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति कितनी गंभीर है। उन्होंने यह भी बताया कि बिहार के बड़े व्यापारी की इस तरह की हत्या एक गंभीर चिंता का विषय है। हर महीने बिहार में सैकड़ों व्यापारियों की हत्या हो रही है, लेकिन इस स्थिति को जंगलराज नहीं कहा जा सकता। तेजस्वी यादव ने तंज कसते हुए कहा कि इसे शास्त्रों में मीडिया प्रबंधन, परसेप्शन मैनेजमेंट और छवि प्रबंधन कहते हैं।
बताया जा रहा है कि गोपाल खेमका को गांधी मैदान थाने से महज 300 मीटर की दूरी पर गोली मारी गई। फिर भी पुलिस को वहां पहुंचने में 30 मिनट लग गए। रात भर उनके आवास पर आने-जाने वालों का तांता लगा रहा।
‘बिहार में महा गुNDAराज’, बिजनेसमैन गोपाल खेमका की हत्या, नीतीश पर भड़के पप्पू
सेंट्रल एसपी दीक्षा ने कहा कि हत्यारों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। पुलिस जरूरी जानकारी जुटा रही है। जबकि लोगों का कहना है कि पुलिस का रवैया शिथिल नजर आ रहा है। पहले तो पुलिस देर से पहुंची और उसके बाद सिटी एसपी दीक्षा भी रात दो बजे पहुंचीं।