
नीतीश कुमार (Image- Social Media)
Bihar Election Results: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे जारी किए जा रहे हैं। फिलहाल अभी सिर्फ रुझानों का दौर चल रहा है। इन शुरुआती संकेतों में नीतीश कुमार ने एक बार फिर अपनी मजबूत पकड़ दिखा दी है। उनकी पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) लगभग 81 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। इसी बीच JDU ने सोशल मीडिया पर नीतीश कुमार के दोबारा सीएम बनने को लेकर एक पोस्ट किया, लेकिन थोड़ी देर बाद उसे हटा भी दिया।
जेडीयू के एक्स हैंडल पर नीतीश कुमार की तस्वीर साझा की गई थी और कैप्शन दिया गया, “न भूतो न भविष्यति… नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री थे, हैं और बने रहेंगे।” इससे पहले एक समर्थक ने पटना स्थित पार्टी कार्यालय के सामने लगाई गई पोस्टर में लिखा था, “टाइगर अभी भी जिंदा है।”
मतदान से पहले नीतीश कुमार को लेकर माहौल बनाया जा रहा था कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है और उनकी मानसिक स्थिति कमजोर है। लेकिन वोटिंग खत्म होने के बाद जिस तरह से वह सक्रिय दिखाई दिए, उससे एनडीए खेमे में बिल्कुल अलग संदेश गया है, और अब नीतीश कुमार के दोबारा मुख्यमंत्री बनने की राह साफ नजर आ रही है।
पटना के भाजपा नेता संजय चौरसिया ने भी कहा कि हर प्रकार का नतीजा सकारात्मक और रचनात्मक होगा। उनके अनुसार बिहार की जनता ने विकास और स्थिरता के नाम पर मतदान किया है और इसका परिणाम एनडीए के पक्ष में जाएगा।
यह भी पढ़ें:- मतगणना के बीच NDA की जीत के लिए दूध से अभिषेक, मोदी-नीतीश की तस्वीरों उतारी गई आरती
जैसे-जैसे मतगणना आगे बढ़ रही है, एनडीए नेताओं के चेहरों पर साफ उत्साह झलक रहा है। हालांकि अंतिम नतीजों का इंतजार अभी बाकी है, लेकिन शुरुआती आंकड़ों ने चुनावी माहौल में एनडीए को बढ़त दिला दी है। अब सबकी निगाहें अंतिम परिणामों पर टिकी हैं, जो यह निर्धारित करेंगे कि बिहार की सत्ता की कमान एक बार फिर किसके हाथों में जाएगी एनडीए या विपक्ष।
यह भी पढ़ें:- Bihar Election Result LIVE: NDA को उम्मीद से अधिक सीटें, 200 के पार पहुंचा आंकड़ा






