तेजस्वी यादव, PM मोदी, CM नीतीश
OP Rajbhar on Bihar Election: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री और एनडीए सहयोगी सुभासपा के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। ओपी राजभर ने सोमवार को दावा किया कि बिहार में इस बार एनडीए की सरकार नहीं बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव की अगुवाई में नई सरकार बनेगी।
राजभर ने अपने बयान का कारण बताते हुए कहा कि “बिहार में जब भी ज्यादा वोटिंग होती है, तब राजद की सरकार बनती है। इस बार भी 60 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है, इसलिए राजद की सरकार बननी तय है।” उन्होंने कहा कि उन्होंने खुद गूगल पर यह देखा है कि बिहार में हर बार अधिक मतदान होने पर राजद को सत्ता मिली है।
ओपी राजभर ने यह भी कहा कि “वहां बहुत गड़बड़झाला है। ओवैसी भी राजद के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं, पीके (प्रशांत किशोर) सबके खिलाफ हैं। जनता का मूड कोई नहीं समझ पा रहा, जनता शांत है और नेता केवल बोल रहे हैं।”
बिहार में दो चरणों में मतदान होना है। दूसरा चरण 11 नवंबर यानी कल होगा। पहले चरण में करीब 65 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है, जो अब तक किसी भी विधानसभा या लोकसभा चुनाव से अधिक है। आमतौर पर ज्यादा मतदान को सत्ता विरोधी लहर के संकेत के रूप में देखा जाता है।
यह भी पढ़ें- भाजपाई राज्यों की पुलिस…वोटिंग से पहले तेजस्वी ने फोड़ा बम, बोले- BJP पाप करेगी, EC पर्दा डालेगा
अगर राजभर के दावे को ऐतिहासिक आंकड़ों से परखें तो यह कुछ हद तक सही भी लगता है। 1990 में जब लालू यादव पहली बार सत्ता में आए थे, तब मतदान प्रतिशत 62.04% था। 1995 में 61.79% मतदान के साथ उनकी सत्ता बरकरार रही, और 2000 में यह बढ़कर 62.57% तक पहुंच गया — तब भी राजद की वापसी हुई थी। हालांकि इस बार अभी केवल पहले चरण की वोटिंग हुई है, और अंतिम तस्वीर 11 नवंबर के मतदान के बाद ही साफ होगी।