नेता दुलारचंद यादव को गोली मारकर हत्या
Bihar Assembly Election 2025: बिहार के मोकामा में गुरुवार को राजनीतिक हिंसा हुई है। जनसुराज कैंडिडेट पीयूष प्रियदर्शी के काफिले पर अनंत सिंह के समर्थकों ने हमला किया। इस जानलेवा हमले में जनसुराज नेता दुलारचंद यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। घटना के बाद जनसुराज नेताओं में भारी गुस्सा है।
यह घटना गुरुवार (30 अक्टूबर) को पटना जिले के बाढ़ क्षेत्र में मोकामा के घोसवरी में हुई थी। जनसुराज के कैंडिडेट पीयूष प्रियदर्शी के काफिले पर यह हमला किया गया। जनसुराज के नेताओं ने आरोप लगाया कि उनका काफिला पूर्व विधायक अनंत सिंह की गाड़ी के ठीक पीछे चल रहा था। नेताओं ने बताया कि अचानक अनंत सिंह के समर्थक अपनी गाड़ियों से निकले और उन्होंने लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
मौके पर मौजूद एक व्यक्ति के अनुसार, अनंत सिंह के समर्थकों ने प्रियदर्शी की गाड़ी को निशाना बनाते हुए हमला किया, जिसमें गाड़ी का कांच तोड़ दिया गया और तोड़फोड़ की गई। जनसुराज के नेताओं ने इस घटना को एक तरह का जानलेवा हमला बताया है।
हमले के कारण मौके पर भगदड़ मच गई। जनसुराज कैंडिडेट के काफिले में शामिल जनसुराज के नेता दुलारचंद यादव ने जब देखा कि हमलावर प्रियदर्शी को मार रहे हैं, तो वह अपनी गाड़ी से बाहर निकले। इसी बीच, हमलावरों ने दुलारचंद यादव पर हमला कर दिया। इस दौरान हुई फायरिंग में दुलारचंद यादव की मौत हो गई। हत्या के बाद जनसुराज के नेताओं में भारी गुस्सा देखा जा रहा है।
मोकामा की इस घटना से ठीक एक दिन पहले, 29 अक्टूबर को गयाजी में भी एक राजनीतिक उम्मीदवार पर हमला हुआ था। गयाजी के टिकारी में जीतन राम मांझी की HAM पार्टी के कैंडिडेट अनिल कुमार सिंह पर गांव के लोगों ने हमला कर दिया था।
यह भी पढ़ें: ‘कट्टा, क्रूरता, कटुता, कुशासन और करप्शन’, मुजफ्फरपुर में RJD-कांग्रेस पर बरसे PM मोदी
बताया गया कि अनिल सिंह शाम करीब 4 बजे अपने विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए गए थे। गांव के लोगों ने उन पर पथराव किया, जिससे अनिल कुमार सिंह का हाथ टूट गया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें भीड़ अनिल सिंह और उनके समर्थकों को खदेड़ती दिख रही है और उनकी गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की जा रही है। यह घटना कोच थाना क्षेत्र के दिघौरा गांव की है।