पटना में गोपाल खेमका की हत्या (सोर्स- सोशल मीडिया)
पटना: बिहार की राजधानी पटना में बेखौफ अपराधियों ने जाने-माने व्यवसायी गोपाल खेमका को गोली मार दी। घटना गांधी मैदान थाना क्षेत्र में हुई। गोली लगने के बाद गोपाल खेमका को मेडिवर्सल अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन उनकी मौत हो गई। पटना के सीनियर एसपी ने गोपाल खेमका को गोली लगने की पुष्टि की है। जिसके बाद पप्पू यादव ने बिहार की नीतीश कुमार सरकार पर हमला बोला है।
खेमका को उनके घर के पास ही गोली मारी गई। उनके बेटे की भी गोली मारकर हत्या की गई थी, जिसका रहस्य अभी तक नहीं खुल पाया है क्योंकि एक गिरफ्तार आरोपी की भी हत्या कर दी गई है। एसएसपी आवास, डीएम आवास, थाना क्षेत्र में व्यवसायी की हत्या पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रही है।
जानकारी के अनुसार गोपाल खेमका गांधी मैदान राम गुलाम चौक स्थित अपने घर के पास अपनी कार से उतर रहे थे। इसी दौरान अज्ञात हमलावरों ने उन्हें गोली मार दी। घटना के बाद पटना पुलिस के तमाम वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि पुलिस जांच कर रही है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे से बदमाशों की पहचान कर उनकी तलाश में जुट गई है। गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
पटना में कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या के बाद पुर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली NDA सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने एक्स पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि इस बच्चे को क्या दिलासा दूं? सात साल पहले गोपाल खेमका के पुत्र गुंजन खेमका की हत्या हुई थी, उन्हें न्याय का भरोसा दिलाने गया था।
इस बच्चे को क्या दिलासा दूं? सात साल
पहले गोपाल खेमका जी के पुत्र गुंजन
खेमका की हत्या हुई थी, उन्हें न्याय का भरोसा
दिलाने गया था। अगर उस वक्त सरकार
अपराधियों की साझीदार न बनकर, उनके
ख़िलाफ़ कठोर कार्रवाई करती तो आज
गोपाल खेमका जी की हत्या न होती!जैसे ही सूचना मिली मैं वहां… pic.twitter.com/3i4zEoqc5f
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) July 4, 2025
अगर उस वक्त सरकार अपराधियों की साझीदार न बनकर, उनके ख़िलाफ़ कठोर कार्रवाई करती तो आज गोपाल खेमका जी की हत्या न होती! जैसे ही सूचना मिली मैं वहां पहुंचा। पर इस क्रूर महा गुNDAराज में कोई सुरक्षित नहीं है, अपराधियों का अभ्यारण्य बन गया बिहार! नीतीश जी बख़्श दीजिए बिहार को।
गोपाल खेमका के बेटे गुंजन खेमका की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। गुंजन को वैशाली में गोली मारी गई थी। पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार भी किया था, लेकिन हत्या की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है। इस मामले में पुलिस ने जिस मस्तू सिंह को गिरफ्तार किया था, उसकी भी हत्या कर दी गई।
बताया जा रहा है कि गोपाल खेमका को गांधी मैदान थाने से महज 300 मीटर की दूरी पर गोली मारी गई। फिर भी पुलिस को वहां पहुंचने में 30 मिनट लग गए। रात भर उनके आवास पर आने-जाने वालों का तांता लगा रहा।
60 साल के फूफा के प्यार में पागल महिला ने करवाई पति की हत्या, पुलिस हैरान
सेंट्रल एसपी दीक्षा ने कहा कि हत्यारों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। पुलिस जरूरी जानकारी जुटा रही है। जबकि लोगों का कहना है कि पुलिस का रवैया शिथिल नजर आ रहा है। पहले तो पुलिस देर से पहुंची और उसके बाद सिटी एसपी दीक्षा भी रात दो बजे पहुंचीं।