सम्राट चौधरी का बड़ा दावा, बोले- 100 सीटें जीत रहे (फोटो- सोशल मीडिया)
Samrat Chaudhary React on Voter Turn out: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान खत्म होते ही दावों का दौर शुरू हो गया है। बंपर वोटING के बीच राज्य के उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता सम्राट चौधरी ने एक बहुत बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि बढ़ी हुई वोटिंग का सीधा फायदा एनडीए को मिल रहा है। चौधरी ने न सिर्फ 121 में से 100 सीटें जीतने का दावा किया, बल्कि विपक्ष की हार को लेकर भी भविष्यवाणी कर दी।
सम्राट चौधरी ने सबसे पहले शांतिपूर्ण मतदान के लिए बिहार की जनता, प्रशासन और चुनाव आयोग को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से आम मतदाता घर से बाहर निकलकर मतदान कर रहे हैं, उससे यह साफ दिख रहा है कि इस चुनाव में पिछले चुनाव की तुलना में 4 से 5 प्रतिशत अधिक मतदान हुआ है। इसी बढ़े हुए मतदान को उन्होंने एनडीए की जीत का आधार बताया है।
#WATCH | पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, “शांतिपूर्ण मतदान के लिए मैं बिहार के प्रशासन, बिहार की जनता और चुनाव आयोग को धन्यवाद देना चाहता हूं। जिस तरह बिहार के आम मतदाता बाहर निकलकर मतदान करने का काम कर रहे हैं, उससे स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि पिछले चुनाव से 4-5%… pic.twitter.com/Tes084Ef5L — ANI_HindiNews (@AHindinews) November 6, 2025
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पहले चरण के मतदान के बाद उनके प्रतिनिधियों से जो रिपोर्ट आई है, वह बेहद उत्साहजनक है। उन्होंने अपने आकलन को साझा करते हुए कहा कि 121 सीटों में से एनडीए गठबंधन लगभग 100 सीटों के आस-पास जीत दर्ज कर रहा है। सम्राट चौधरी यहीं नहीं रुके, उन्होंने इस जीत की तुलना 2010 के ऐतिहासिक नतीजों से की। उन्होंने दावा किया कि यह परिणाम 2010 के नतीजों को भी तोड़ने वाला साबित होगा, जो एनडीए के पक्ष में एकतरफा लहर का संकेत दे रहा है।
यह भी पढ़ें: बिहार ने दिए बदलाव के संकेत! शाम 5 बजे ही तक वोटिंग का ‘महा-रिकॉर्ड’; क्या बदलने वाले हैं ‘निजाम’?
एनडीए की जीत का दावा करने के साथ ही सम्राट चौधरी ने महागठबंधन पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने भविष्यवाणी की कि आज के चुनाव में महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के दावेदार भी चुनाव हारने जा रहे हैं। उन्होंने सीधे तौर पर लालू यादव के परिवार को निशाने पर लेते हुए कहा कि इस बार भी लालू परिवार से कोई भी सदस्य चुनाव जीतकर नहीं आएगा। चौधरी ने जोर देकर कहा कि लालू परिवार के सभी सदस्यों को इस चुनाव में हार का सामना करना पड़ेगा। उधर, खुद सम्राट चौधरी की सीट पर शाम पांच बजे तक 58.33 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।