BJP Candidate Maithili Thakur: अलीनगर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी और लोकगायिका मैथिली ठाकुर ने कहा है कि विपक्षी दल उनके खिलाफ घटिया प्रचार कर रही हैं। लेकिन इससे वो हतोत्साहित नहीं हैं। वहीं, तेजस्वी यादव के हर घर में एक सरकारी नौकरी के वादे को उन्होंने अव्यवहारिक बताया और कहा कि हर घर में एक सरकारी नौकरी देना तो जादू जैसा है। यह संभव ही नहीं है। मुझे तो यह समझ नहीं आ रहा है कि हर एक घर में सरकारी नौकरी कैसे मिल सकती है। सरकार के पास भी सरकारी नौकरियों में लिमिटेशन है। उन्होंने कहा कि जनता सब जानती है कि क्या सच्च है और क्या झूठ बोला जा रहा है। साथ ही मैथिली ने महागठबंधन के घोषणा पत्र को झूठ का पुलिंदा बताया। बता दें कि, बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन की ओर से जारी घोषणा पत्र में वादा किया गया है कि उनकी सरकार बनने पर हर घर में सरकारी नौकरी दी जाएगी।
BJP Candidate Maithili Thakur: अलीनगर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी और लोकगायिका मैथिली ठाकुर ने कहा है कि विपक्षी दल उनके खिलाफ घटिया प्रचार कर रही हैं। लेकिन इससे वो हतोत्साहित नहीं हैं। वहीं, तेजस्वी यादव के हर घर में एक सरकारी नौकरी के वादे को उन्होंने अव्यवहारिक बताया और कहा कि हर घर में एक सरकारी नौकरी देना तो जादू जैसा है। यह संभव ही नहीं है। मुझे तो यह समझ नहीं आ रहा है कि हर एक घर में सरकारी नौकरी कैसे मिल सकती है। सरकार के पास भी सरकारी नौकरियों में लिमिटेशन है। उन्होंने कहा कि जनता सब जानती है कि क्या सच्च है और क्या झूठ बोला जा रहा है। साथ ही मैथिली ने महागठबंधन के घोषणा पत्र को झूठ का पुलिंदा बताया। बता दें कि, बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन की ओर से जारी घोषणा पत्र में वादा किया गया है कि उनकी सरकार बनने पर हर घर में सरकारी नौकरी दी जाएगी।